MP Aamir Liaquat Hussain Marriage: इस्लामाबाद। पाकिस्तान के 49 साल के सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने बहुत ही कम उम्र की लड़की सईदा दानिया शाह से शादी रचा ली है। आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सांसद है। वो मशहूर टेलीविजन होस्ट भी हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बुधवार को आमिर की दूसरी बीवी अभिनेत्री टूबा आमिर ने इंस्टाग्राम के जरिए ही आमिर से तलाक की बात कही थी। इंस्टाग्राम पर नई पत्नी के साथ फोटो साझा करते हुए पीटीआई के सांसद ने कहा, ‘पिछली रात 18 वर्ष की सईदा दानिया शाह के साथ शादी रचा ली। ये दक्षिण पंजाब के लोधरण से एक सम्मानित सादात परिवार से आती हैं।’ आमिर लियाकत हुसैन ने सईदा दानिया शाह से निकाह करने की जानकारी इस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी।
पढ़ें- तेज रफ्तार कार हिंडन नदी में गिरी.. 3 युवकों की मौत.. शादी में शामिल होकर लौट रहे थे तीनों
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के सांसद आमिर लियाकत हुसैन और सईदा दानिया शाह को शादी के लिए बधाई दी है। तो वही आमिर लियाकत हुसैन ने बधाई देने के लिए इमरान खान को शुक्रिया कहा है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद और मशहूर टेलीविजन होस्ट आमिर लियाकत हुसैन ने तीसरी शादी की है। जानकारी के मुताबिक आमिर की दूसरी पत्नी ने इसी दिन उनसे तलाक भी लिया।
View this post on Instagram
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago