No tension even if the nail enters the tire.. now the puncture will fix itself.. now this advanced tire has arrived

टायर में कील घुस जाए तो भी नो टेंशन.. अब अपने आप ठीक हो जाएगा.. आ गया ये एडवांस टायर

No tension even if the nail enters the tire.. now the puncture will fix itself.. now this advanced tire has arrived

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : March 26, 2022/12:24 pm IST

नई दिल्ली। फोर-व्हीलर चलाने वालों को आए दिन टायर पंचर होने की समस्या से बड़ी राहत मिलने वाली है। जेके टायर्स ने फोर-व्हीलर्स के लिए पंचर रेजिस्टेंस यानी पंचर ना होने वाले टायर्स की रेंज पेश की है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

कारों के लिए इन पंचर गार्ड टायर्स को खासतौर पर सेल्फ हीलिंग इलास्टोमर इनर कोट तकनीक के साथ तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस कोटिंग के साथ पंचर होने पर टायर अपने आप ठीक हो जाता है और जहां से हवा निकल रही होती है वो सुराख खुद भर जाता है।

पढ़ें- स्पा सेंटर में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा.. तीन गिरफ्तार.. 2 महिलाएं कर रहीं थी एजेंट का काम

जेके टायर्स ने ऐलान किया है कि इस नई तकनीक की मदद से टायर के ट्रेड एरिया में कील या किसी नुकीली चीज से हुए कई पंचर तुरंत ठीक हो जाते हैं। 6 मिलीमीटर तक मोटे कील का पंचर ये टायर स्वतः ठीक कर लेता है।

पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़ों ने सबको चौंकाया.. 24 घंटे में 4100 मौत! 1600 नए केस

कंपनी ने ये दावा भी किया है कि नई तकनीक वाले इस टायर की टेस्टिंग भारत की सभी कच्ची और पक्की सड़कों पर की गई है और सबसे बेहतर और तगड़े प्रदर्शन के हिसाब से इन टायर्स को तैयार किया गया है।

पढ़ें- बड़ी खबर.. WWE फैंस को बड़ा झटका.. Tripple H ने रेसलिंग को कहा अलविदा.. रेंडी ऑर्टन से हुआ था आखिरी मुकाबला