बेंगलुरू: Notes Rain in Bengaluru Video हर किसी का सपना होता है कि वो अमीर इंसान बने। हर इंसान ये सोचता है कि उसके पास इतने पैसे रहे कि उसे कमाने की जरूरत ही न हो। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो ये सोचते हैं कि उसे राह चलते इतने पैसे मिल जाए कि उसकी सारी गरीबी दूर हो गए। तो आपको बता दें कि हाल ही में बेंगलुरू में पैसों की बारिश हुई है। जी हां बेंगलुरु शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक नोटों की बारिश होने लगी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Notes Rain in Bengaluru Video दरअसल नोटों की यह बारिश आसमान से नहीं बल्कि एक युवक ने फ्लाईओवर पर चढ़कर कर दी। बेंगलुरु के व्यस्त के आर मार्केट में एक युवक मंगलवार को सुबह एक फ्लाईओवर से 10 रुपए के नोट फेंकने लगा, जिससे वहां अफरातफरी मच गई और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
View this post on Instagram
वीडियो में नोट फेंकने वाला युवक काला कोट पहने नजर आ रहा है और उसके गले में एक दीवार घड़ी टंगी हुई है। इसमें देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर मौजूद लोग अपने आसपास बिखरे और उड़ते नोटों को देखते हुए उन्हें बंटोरने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इससे फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
जब यह युवक नोटों की गड्डी खोलकर उन्हें फ्लाइओवर के नीचे फेंक रहा था तो वहां खड़े लोग नोट लपकने लगे। फिर युवक ब्रिज के दूसरी तरफ जाकर नोटों की गड्डी खोलकर नोट फेंकने लगता है। उधर भी नीचे खड़े लोग नोटों को लपकना शुरू कर देते हैं। युवक को इस तरह नोट उड़ाते देख हर कोई हैरान हो जाता है।
An unknown person allegedly threw cash (Rs. 10 notes)from KR Market flyover in #Bengaluru. There was rush from people to collect the cash. It lead to frenzy. Cops are investigating and trying to identify the person pic.twitter.com/rc5QaV4zQP
— Kamran (@CitizenKamran) January 24, 2023
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago