Leader opens pants in front of women in BAR

BAR में नेता जी ने की शर्मनाक हरकत, महिलाओं के सामने खोली पैंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Leader opens pants in front of women in BAR सोशल मीडिया पर अपनी पावर के नशे में चूर एक ऐसे ही नेताजी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 02:13 PM IST
,
Published Date: April 14, 2023 2:09 pm IST

Leader opens pants in front of women : लोकतंत्र किसी भी देश के लिए बहुत बड़ी ताकत होती है। देश की जनता अपना लीडर खुद चुनती है और उसी के तर्ज पर देश का काम होता है, जो जनता नेता को चुनती है। उसकी जिम्मेदारी होती है कि अपने लोगों की जरुरत का ध्यान रखना। लेकिन कई बार चुने जाने के बाद ये नेता अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं। उनका मोटिव सिर्फ अपना फायदा और अपनी जरुरत को पूरा करना रह जाता है।

Read more: Dhamtari News: ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे शहरवासी, ऐसी समस्याओं से हो रहे परेशान

सोशल मीडिया में वायरल हो रही नेता की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर अपनी पावर के नशे में चूर एक ऐसे ही नेताजी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर नेताजी की ऐयाशी की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसे एक नाईटक्लब में क्लिक किया गया है। इन तस्वीरों में नेताजी अपने कपड़े उतार कर महिलाओं के सामने नाचते नजर आए। ये नेता ऐसे नशे में था कि उसे अहसास ही नहीं हुआ कि कोई उसकी तस्वीर ले रहा है। अपनी ही धुन में शराब के नशे में वो अपने कपड़े उतारता जा रहा था। वायरल हो रही ये तस्वीरें कोलोंबिया की है, जहां का मेयर मार्टिन अल्फोंसो मेजिआ अब विवादों में है।

Read more: OTT में गदर मचाएगी रितेश देशमुख की ये फिल्म, ट्रेलर देखकर कबीर सिंह को भूल जाओगे… 

नाईटक्लब में की शर्मनाक हरकत

Leader opens pants in front of women : कोलंबियन मेयर मार्टिन का ये अधनंगा डांस वीडियो वायरल हो रहा है। उसे लगभग नंगी ही हालत में स्पॉट किया गया। बताया जा रहा है कि उसने काफी शराब पी रखी थी। इसके बाद पहले उसने अपना शर्ट उतारा। उसके बाद एक एक कर वो बाकी के कपड़े उतारता चला गया। उस समय वहां कई महिलाएं भी थी। लेकिन मेयर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। वो उनके सामने ही उत्तेजक डांस करता रहा। जैसे ही ये तस्वीरें सामने आई, मेयर की पार्टी में भी खलबली मच गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers