Navjot Singh Sidhu's wife won the battle against cancer

Sidhu wife free from cancer : नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने मात्र डेढ़ महीने में जीती कैंसर से जंग, जानें कैसे हुआ यह संभव

Navjot Singh Sidhu's wife won the battle against cancer : नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी कैंसर से फ्री हो गई है। महज 40 दिन के अंदर उन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात देने का काम किया है। ऐसा नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी डाइट औऱ लाइफस्टाइल में चेंज करके किया है।

Edited By :   Modified Date:  November 22, 2024 / 07:31 PM IST, Published Date : November 22, 2024/7:30 pm IST

चंडीगढ़। Navjot Singh Sidhu’s wife free from cancer  मानव जाति में सबसे घातक बीमारियों में शुमार कैंसर के बारे में अब तक जो सुना था वह तो हमेशा निराशा जनक ही रहा है लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसके बाद इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को काफी उम्मीद जगी है। इसके इलाज की प्रक्रिया काफी ज्यादा मुश्किल होती है। कुछ इंसान इस बीमारी के आगे घुटने टेक देते हैं तो कुछ इसका मुकाबला एक योद्धा की तरह करते हैं।

इस लिस्ट में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का नाम भी शामिल है। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी कैंसर से फ्री हो गई है। महज 40 दिन के अंदर उन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात देने का काम किया है। ऐसा नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी डाइट औऱ लाइफस्टाइल में चेंज करके किया है। ऐसे में अब हर कोई ये जानना चाहता है कि उन्होंने अपनी डाइट में क्या-क्या चीजें शामिल की है।

25 किलो तक कम किया वजन

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर एक साल से कैंसर जैसी बीमारी से गुजर रही थी। लेकिन उन्होंने इससे बाहर निकलने की सोची। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि डॉक्टर ने उनके इलाज के वक्त तीसरी स्टेज के वक्त बहुत कम बचने की उम्मीद जताई थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि सही डाइट के साथ उन्होंने अपनी फैटी लिवर की परेशानी को भी आसानी से खत्म कर दिया। इतना ही नहीं 25 किलो तक उन्होंने वजन कम करके खुद को फिट भी बना लिया।

डाइट में शामिल कि गई ये चीजें

– नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि कैंसर पेंशेंट को शुगर औऱ कार्बोहाइड्रेट्स मत दीजिए। इससे अपने आप कैंसर की कोशिकाएं मरने लगेंगी।

– कैंसर के इलाज के वक्त आप हर्बल चाय का सेवन जरूर करें। इसके लिए आप पानी के अंदर दालचीनी, काली मिर्च, लौंग, छोटी इलायची को उबाल ले और फिर मीठा करने के लिए हल्के से गुड़ का इस्तेमाल करें।

-नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी दिन छिपने से पहले 6 या 6:30 बजे डिनर कर लेती थी। साथ ही अपने दिन की शुरुआत 10:30 नींबू पानी के साथ किया करती थी। साथ ही डाइट में वो एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी कैंसर वाले फूड लिया करती थी।

– कच्ची हल्दी, एक लहसुन औऱ सेब का सिरका भी उन्हें दिया जाता था। साथ ही आधा घंटा बाद 10 से 12 नीम के पत्ते दिए जाते थे। बेरीज को कैंसर की सबसे तगड़ी दवा के रूप में बताया।

read more: School Teacher Abused Student: अपने ही स्टूडेंट को गांजा-शराब पिलाकर करती थी सेक्स के लिए मजबूर.. बीस से ज्यादा बार हुई हमबिस्तर, अब मिली ये सजा..

read more:  Santoshi Mata Vrat: शुक्रवार को इस विधि से करें माता संतोषी की पूजा, दूर होगी दरिद्रता, जानें क्या है व्रत से जुड़े नियम