48 year old Mumbai to Goa plane ticket goes viral

Viral: सिर्फ 85 रुपये में मुंबई से गोवा का सफर! इंडियन एयरलाइंस का 48 साल पहले का टिकट हुआ वायरल

Mumbai to Goa ticket for just Rs 85 goes viral ट्विटर पर 1975 का इंडियन एयरलाइंस का टिकट वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है|

Edited By :   Modified Date:  April 13, 2023 / 06:06 PM IST, Published Date : April 13, 2023/6:06 pm IST

Mumbai to Goa ticket for just Rs 85 goes viral : रोजाना सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए आप नहीं जानते। जैसा कि हम सब जानते है वर्तमान ईंधन की कीमतें आसमान छू गई हैं। ऐसे में सफर करना काफी महंगा हो गया है। फिलहाल सोशल मीडिया में एक फ्लाइट टिकट वायरल हो गया है। बता दें कि यह टिकट मुंबई-गोवा का है। इस टिकट की कीमत देखकर नेटिजन्स भी हैरान हैं। ऐसा इस टिकट में क्या है ?

Read more: ये 5 गलतियां लक्ष्य से करती हैं दूर, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसा काम? 

किसी नुक्कड़ पर हम फुल प्लेट मोमोज़ खाकर आते हैं, उतने में आज से करीब 50 साल पहले इंसान मुंबई से गोवा तक चला जाता था, वो भी हवाई जहाज का शानदार सफर करते हुए। पिछले कुछ दिनों से लोग पुराने जमाने के टिकट और बिल खूब शेयर कर रहे हैं। जहां 2 रुपये में डोसा, 50 पैसे की चाय और 50 रुपये में काफी-कुछ मिल जाता था, उसी कड़ी में एक हवाई टिकट भी वायरल हुआ है।

85 रुपये में मुंबई से गोवा

Mumbai to Goa ticket for just Rs 85 goes viral : आपको सुनकर ही थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन आज आप जिस सफर के लिए हज़ारों रुपये देते हैं, उसके लिए आज से 48 साल पहले सिर्फ 85 रुपये दिए जाते थे। ट्विटर पर 1975 का इंडियन एयरलाइंस का टिकट वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि फेयर की जगह पर सिर्फ 85 रुपये लिखा हुआ है। लोग टिकट देखकर हैरान हो रहे हैं क्योंकि आजकल इस सफर से लिए कम से कम 1800 और ज्यादा से ज्यादा 12 हज़ार तक के टिकट ऑप्शन दिखते हैं।

Read more: महिंद्रा ने दिया जोर का झटका! बढ़ाई अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी की कीमत, देखें नई प्राइस लिस्ट 

वायरल हुई टिकट

वायरल हो रहे इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है। इस पोस्ट में 85 रुपये में मुंबई से गोवा का कैप्शन है। आपको बता दें कि कुछ ही घंटों में इस पोस्ट को 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें