Girlfriend Raincoat Video Viral Video Viral: गर्लफ्रेंड के लिए शख्स ने रेलवे स्टेशन पर कर दिया ऐसा बड़ा कांड, थम गईं लोकल ट्रेनें, मच गया हंगामा... |

Video Viral: गर्लफ्रेंड के लिए शख्स ने रेलवे स्टेशन पर कर दिया ऐसा बड़ा कांड, थम गईं लोकल ट्रेनें, मच गया हंगामा…

Girlfriend Raincoat Video Viral: गर्लफ्रेंड के लिए रेलवे स्टेशन पर कर दिया ऐसा बड़ा कांड, थम गईं लोकल ट्रेनें, मच गया हंगामा...

Edited By :   Modified Date:  July 24, 2024 / 02:35 PM IST, Published Date : July 24, 2024/2:34 pm IST

Girlfriend Raincoat Video Viral: मुंबई। देश में इन दिनों लगातार ट्रेन हादसे की खबर देखने को मिल रही है। लेकिन इस बार ट्रेन से जुड़ा मामला कुछ और ही है। मुंबई की लोकल ट्रेन को लेकर एक प्रेमी-प्रेमिका का बड़ा दिलचस्प मामला देखने को मिला है। एक मुंबई लोकल ट्रेन जो कि तेज रफ्तार शहर की लाइफलाइन मानी जाती हैं। वहीं एक प्रेमी जोड़े की वजह से इस रफ्तार ट्रेन को भी रूकना पड़ा। जी हां आपने सही सुना, एक प्रेमी जोड़े की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन बाधित हुआ। चलिए बताते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Read more: Bhanupratappur News: छात्रावास में गुंडागर्दी, सीनियर स्टूडेंट्स ने 15 छात्रों की डंडे से जमकर की पिटाई, दहशत में आए जूनियर स्टूडेंट्स 

दरअसल, यह घटना मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन की है। जहां एक 19 वर्षीय का सुमित भाग्यवंत युवक चर्चगेट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसने बारिश से बचने के लिए रेनकोट पहन रखा था। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उसकी गर्लफ्रेंड उसके ठीक सामने खड़ी थी। सुमित ने जब अपनी ग्रेलफ्रेंड को देखा तो उसने उसे बारिश से बचने के लिए अपना रेनकोट ऑफर करना चाहा। उसने गर्लफ्रेंड को अपना रेनकोट देने के लिए उसे जोर से तीन नंबर प्लेफोर्म से 2 नंबर पर फेंका। लेकिन रेनकोर्ट बीच में रेलवे की ओवरहेड वायर में जाकर फंस गया। इसे देख वहां हड़कंप मच गया, जिस वायर में रेनकोट फंसा था उसने बिजली का करंट मौजूद था। कोई अनहोनी न हो इसके लिए आनन-फानन में वहां से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया।

Read more: CG Police Transfer Policy: ट्रांसफर के लिए पुलिस कर्मियों को अब किसी नेता-अधिकारी के यहां नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, गृह मंत्री का बड़ा ऐलान… 

Girlfriend Raincoat Video Viral: इस घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लंबे बांस की मदद से काफी मशक्कतों के बाद ओवरहेड वायर से उस रेनकोट को नीचे उतारा। युवक की इस हरकत के कारण 25 मिनट तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। आरपीएफ ने युवक को पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट 174(सी) के तहत कार्रवाई करते हुए उस पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp