Search for father of 10 children: आजकल की बढ़ती महंगाई में लोग हम दो हमारे दो वाला फॉर्मूला अपनाते हैं, लेकिन हम जो आपको बताने जा रहे रैं उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां.. हम एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहले से ही दो शादियां कर चुकी है और 12 बच्चों की मां है। लेकिन, महिला को और बच्चे पैदा करने है जिसके लिए वो अपने तीसरे दूल्हे की तलाश कर रही है। इसमें भी उसे ऐसे इंसान की तलाश है जो पहले से 10 बच्चों का पिता हो। रह गए न हैरान.. तो चलिए हम आपको पूरा माजरा समझाते हैं।
दो शादियों से हुए 12 बच्चे
इस महिला का नाम वेरोनिका मेरिट है। वेरोनिका दो शादियां कर चुकी हैं और उनसे उन्हें 12 बच्चे हैं। फिलहाल सिंगर मदर वेरोनिका को तीसरे जीवनसाथी की तलाश है। कहती हैं कि वह उन पुरुषों की तरफ आकर्षित होती हैं जिनसे कई बच्चे हैं। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उनके दिमाग में हमेशा अपने परिवार का विस्तार करने की इच्छा रहती है। क्योंकि वह ज्यादा बच्चों वाली अन्य माताओं की बराबरी करना चाहती है। वेरोनिका बताती हैं कि वह जब 14 साल की थी जब वह पहली बार गर्भवती हुई थी। 37 साल की हो चुकी वेरोनिका 2021 में अपने दूसरे पति से अलग हो गई थी। वेरोनिका ने निश्चय किया है कि तब तक तीसरी शादी नहीं करेंगी, जब तक उन्हें ऐसा जीवनसाथी न मिल जाए, जिसके कम से कम 10 बच्चे हों।
अपना खुद का विशाल परिवार बनाना चाहती है वेरोनिका
मीडिया से बात करते हुए वेरोनिका ने कहा, “मैं और मेरे बच्चे चाहते हैं। इसलिए मैं तीसरे पति की तलाश करूंगी। लेकिन, मैं ऐसा पति चाहती हूं जिसके पहले से ही बच्चे हों वो भी कम से कम 10। महिला ने आगे कहा, कि अगर मुझे अपने दस बच्चों वाला एक पिता मिल जाए, तो हम अपना खुद का विशाल परिवार बना सकते हैं जो एकदम सही होगा। ईमानदारी से कहूँ तो मैं इससे रोमांचित हो जाऊंगी। वेरोनिका मेरिट का मानना है कि वह ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार, रेडफोर्ड परिवार के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहती हैं। सू रेडफोर्ड ने 22 बच्चों को जन्म दिया है। वेरोनिका का कहना है कि वह रेडफोर्ड जैसे परिवारों से ईर्ष्या करती है और उम्मीद करती है कि उसके और भी अधिक बच्चे होंगे।
एक साथ पैदा करना चाहती है 11 बच्चे
वह कहती हैं कि बच्चे पैदा करना लगभग एक लत की तरह है। उनके मुताबिक अगर यह संभव हुआ तो उन्हें एक साथ 11 बच्चों को जन्म देने में कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा, अगर मैं एक साथ 11 बच्चों को जन्म दूं और मुझे यह पता चले कि वे सभी सलामत होंगे तो ऐसा करने से बिल्कुल नहीं हिचकूंची। मुझे इसकी परवाह नहीं कि इसके बाद मेरे शरीर के साथ क्या होगा। गौरतलब है कि वेरोनिका मेरिट विक्टोरिया, एंड्रयू, एडम, मारा, डैश, डार्ला, मार्वलस, मार्ताल्या, अमेलिया, डेलिलाह, डोनोवन और मोडी की मां हैं।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
3 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
5 days ago