नई दिल्ली। मां तो आखिर मां होती है.. चाहे वो इंसान हो या जानवर.. अपनी जान की परवाह किए बगैर वो अपने जिगर के टुकड़े की हिफाजत के लिए मौत से भी लड़ लेती है।
A rescue operation by mother. How can it fail ? @zubinashara pic.twitter.com/TYiQpmFdfd
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 16, 2020
सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो को देख आप भी इसका अंदाजा लगा सकते हैं। छत पर उछल कूद करता हुआ एक बंदर का बच्चा बिजली की तार में जा बैठता है। लेकिन लाख कोशिश करने के बाद वो खुद से वापस छत पर नहीं पाता।
पढ़ें- टिड्डियों के दल को खदेड़ने थाली- डीजे बजा रहे ग्रामीण, कृषि विभाग ने दो दिन प…
वहीं दूसरी तरफ सामने एक बिल्डिंग है जहां उसकी मां बैठी है और वह बार-बार कूदकर अपनी मां के पास जाना चाह रहा है लेकिन बिजली की तार और बिल्डिंग में दूरी होने के कारण वह अपनी मां के पास नहीं पहुंच पा रहा है।
पढ़ें- सफर में ना हो परेशानी इसलिए नट परिवार ने हावभाव में जिंदा रखा नवजात…
अपने बच्चे को बार-बार कोशिश में फेल हो जाने के बाद मौका देखकर बंदरिया बिना अपनी जान की परवाह किए बिल्डिंग की छत से बिजली की तार पर कूद जाती है और वहां बैठे अपन बच्चे को गोद में लेकर वापस बिल्डिंग की छत पर आती है।
पढ़ें- लॉकडाउन ने बिखेरी खुशियां, इन्फर्टाइल समझे जा रहे कई कपल्स ने किया …
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, अगर मां अपने बच्चे की जान बचाने पहुंच जाए तो वह कैसे फेल हो सकती है।
बीवी की मौत के बाद बहन को बुला लिया अपने…
5 days ago