बेंगलुरु: वैसे तो भारत में अधिकतर घर वालो की मर्जी से ही शादी होती है, लेकिन प्रेम प्रसंग के भी मामले यहां कम नहीं है। प्रेम प्रसंग का एक ऐसा ही अनोखा मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां एक लड़के से शादी करने के लिए दो युवतियां अड़ गई। अब लड़के के पास ये मुसीबत बन गई थी कि वो किससे शादी करे। लेकिन आखिकार लड़के ने ऐसी जुगत निकाली कि दुल्हन तय हो गई।
दरअसल दोनों ही युवतियां इस बात को ले कर अड़ गईं कि युवक की शादी होगी तो सिर्फ उससे ही। गांव वालों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं। यहां तक कि एक युवती ने तो आत्महत्या का प्रयास भी किया। आखिरकार गांव वाले एक बार फिर जुटे और आखिर में वो इस निर्णय पर पहुंचे कि दूल्हा किस युवती का होगा ये फैसला अब टॉस से होगा।
Read More: 6.5 करोड़ EPFO के खाताधारकों को सरकार जल्द देगी बड़ी सौगात, जानिए कब खाते में आएगा पैसा
वहीं, टॉस करने से पहले ग्रामीणों की मौजूदगी में एक बॉन्ड पेपर पर दस्तखत कराया गया। इसके बाद टॉस कराया गया, जिसके बाद टॉस जितने वाली युवती से शादी तय हुआ। फिर ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए। वहीं, इस हरकत को देख दूसरी युवती से नहीं रहा गया और उसने युवक को वहीं एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
1 week agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago