Man returned alive after truck accident : क्या आपने कभी किसी किस्मत के धनी व्यक्ति से मुलाकात की है? एक कहावत है, ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय..’ ये कहावत कई बार बिल्कुल सही साबित होती है, ‘किक’ मूवी में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बहुत फेमस डायलॉग है, ‘मौत को छूकर टक से वापस आ सकता हूं..’ ऐसे शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसने मौत को वाकई मात दे दिया। इस शख्स के वीडियो को देखकर आप भी अंदर तक पूरी तरह से हिल जाएंगे।
Read more: Accident: 100 फीट गहरी घाटी में बस गिरने से दो लोगों की मौत, कई घायल
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे एक बार देखने के बाद लोगों को दोबारा देखने की जरूरत पड़ रही है, क्योंकि इसमें जो दिखाई दे रहा है, उससे लोग अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे। इसमें पलक झपकते ही वो हो जाता है, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। वीडियो में एक बाइक सवार शख्स को देखा जा सकता है।
Man returned alive after truck accident : शख्स की सड़क से गुजर रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो जाती है। शख्स और उसकी बाइक दूर जाकर गिरते हैं। वीडियो के इस हिस्से को देख लोगों को लगा कि शख्स की जान नहीं बची होगी। उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए होंगे। टक्कर बेहद जोरदार थी। लेकिन इसके बाद जो होता है, वही लोगों को हैरान कर देता है। थोड़ी देर बाद बाइक सवार अचानक से दिखाई देता है। वो चलकर उसी जगह पर आ जाता है, जहां उसकी बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई थी। ये घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई।
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 21, 2023