Social Media Star Lauren Butler: आजकल हर कोई अमीर बनने का सपना देखता है। इस सपने को पूरा करने के लिए लोग कई तरह के काम करते हैं। कोई बिजने, तो कोई प्राइवेस सेक्टर, कोई सरकारी कर्मचारी तो कोई मजदूरी करके घर चलाता है। वहीं, आज के दौर में सोशल मीडिया भी कमाई का एक जरिया बन गया है। ऐसी ही कहानी है एक महिला की जिसने नौकरानी से सोशल मीडिया स्टार तक का सफर तय किया है।
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की 26 साल की लॉरेन बटलर (Lauren Butler) की, जो कभी लोगों के घरों में नौकरानी का काम करती थी। अब वो सोशल मीडिया स्टार हैं और अपनी फोटो व वीडियो शेयर कर लाखों रुपए कमाती हैं। लॉरेन इंस्टाग्राम पर @amouredelavie नाम से मौजूद हैं, जहां उनके 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे अपने फैंस के दिलों की रानी हैं। लेकिन, इनकी डेटिंग लाइफ उतनी रोमांचक नहीं है, जितना आप सोच रहे होंगे। लॉरेन बताती हैं, कि पुरुष उनसे दोस्ती करने में बहुत असुरक्षित महसूस करते हैं।
डेट पर जाने से डरते हैं मर्द!
लॉरेन कहती हैं, कि सोशल मीडिया पर लोग मेरी फोटोज और वीडियो खूब लाइक और कमेंट करते हैं और मुझे खूबसूरत भी बताते हैं। लेकिन, डेटिंग के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं। लॉरेन का कहना है, कि मुझे लगता है कि पुरुष मुझसे डरते हैं। मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि मुझसे कोई प्यार करे। लेकिन, कोई मुझे मिल नहीं रहा। हालांकि, मैं सक्रिय रूप से इसकी तलाश में नहीं हूं। लॉरेन का मानना है, कि शायद मर्द सोचते हैं कि मैं डेट करने के लिए बहुत सुंदर हूं। ऐसे में उन्हें चिंता होती है कि मैं उन्हें ठुकरा दूंगी। वहीं, कुछ लोग मेरे साथ डेटिंग करने का विचार इसलिए छोड़ देते हैं, क्योंकि मेरी तस्वीरों को देखकर उन्हें लगता है कि मेरे पास बहुत सारे ऑपशन हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है।
प्यार तलाश रहीं लॉरेन
Social Media Star Lauren Butler: लॉरेन कहती हैं, कि उन्हें ऑनलाइन बहुत सारे लोग प्रपोज करते हैं और डेट पर चलने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं। फोन नम्बर्स भी मांगते हैं। लेकिन, मुझे वर्चुअल लव नहीं चाहिए। मैं वास्तविक दुनिया में प्यार तलाश रही हूं। अगर रियल लाइफ में मेरा कोई फैन मिल जाए और मुझसे डेट पर चलने को कहे तो मैं निश्चित रुप से उसके साथ जाउंगी। पिछले साल वो एक लड़के के साथ डेट पर जा चुकी हैं। लेकिन, बात नहीं बनी। लॉरेन ने बताया कि पुरुषों को वास्तव में मुझे जानने से ज्यादा मेरे शरीर में दिलचस्पी है। मेरे कुछ ऐसे फैंस भी हैं जो मुझे काफी गिफ्ट भेजते हैं, जिसमें कुछ गिफ्ट्स काफी खास और अच्छे होते हैं। वहीं, कुछ गिफ्ट्स अमर्यादित भी होते हैं। लेकिन, मुझे खुशी है कि मैं ऑनलाइन गंदी तस्वीरें नहीं शेयर करती।
View this post on Instagram
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
7 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago