हरियाणा। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, लेकिन इस अंधे प्यार को लोग खुली आंखों से देख लें तो फिर बात ही क्या। प्यार में कोई सीमा और सरहदें नहीं होती और जो इन सरहदों को पार कर ले वहीं विजेता होता है। हाल ही में एक ऐसा मामला हरियाणा से देखने में आया है जहां एक युवकी की प्रेम कहानी रूस तक जा पहुंची और ये मामला इतना दिलचस्प है कि सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब ज्यादा चर्चा देखने को मिलती रहती है।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर की घटना पर आक्रोश व्यक्त करने के लिए सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने किया प्रदर्शन
सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार युवक का नाम रमेश है और वो हरियाणा के एक छोटे से गाँव में अपने परिवार के साथ में रहता है, रमेश सिर्फ 12वीं पढ़ा है और ऑनलाइन साईट पर बात के दौरान उसकी मुलाक़ात एक रूस की लडकी के साथ में हुई थी, पहले दोनों दोस्त बने और फिर रमेश को उससे प्यार हो गया तो उसने लड़की से अपने प्रेम का इजहार भी कर दिया और फिर लड़की मान भी गयी, अब प्यार हुआ है तो परवान चढ़ने के लिए दोनों का मिलना भी तो जरूरी था।
ये भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी हिंसा में किसान शामिल नहीं, इसके पीछे सियासी दलों के लोग: बीकेएस
बस फिर क्या था लडकी रमेश के पास में हरियाणा के उसी गाँव में चली आयी। पहली बार में तो रमेश के घर वाले और आस पास के लोग भी हैरान ही थे कि इतनी दूर विदेश से लडकी उनके घर के बेटे से प्यार के चलते हुए मिलने के लिए आई है। खैर अभी लड़की आयी है जो हिन्दू रिवाजो के साथ में रमेश के साथ में शादी करने और अपनी जिन्दगी देशी तरीके से बिताने की बहुत ही ज्यादा इच्छुक है, वो चूल्हा जलाने से लेकर रोटियां पकाने तक सब कुछ सीख रही है ताकि देशी लाइफस्टाइल को सीख सके और रमेश के साथ जिन्दगी बिता सके।
ये भी पढ़ें:ड्रग्स पार्टी मामला : एनसीबी ने मुंबई लौटने पर क्रूज़ पोत की तलाशी ली, आठ लोगों को हिरासत में लिया
17 साल के किशोर से प्रेम करती थी विवाहित महिला, लेकर हुई फरार, महिला पर अपहरण का मामला दर्ज
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
6 days ago