Love affair between Dog and Bitch, Both will Get Married in Navratri

कुत्ता-कुतिया के बीच कई दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग! अब शुरू हुई दोनों की शादी की तैयारियां, इस दिन लेंगे सात फेरे

कुत्ता-कुतिया के बीच कई दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग! Love affair between Dog and Bitch, Both will Get Married in Navratri

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2023 / 08:43 PM IST
,
Published Date: February 25, 2023 8:43 pm IST

सागरः Love affair between Dog and Bitch आपने शादी तो कई देखी होगी, लेकिन आज आपको ऐसी शादी के बारे में बता रहे जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक कुत्ता और कुतिया की शादी होने जा रही है। हालांकि अभी दोनों के केवल मंगनी हुई है। विवाह नवरात्रि की दूज पर होगा।

Read More : Virat Kohli Interview RCB Podcast: विराट कोहली ने खुद बताया, उन्हे क्यों कहा जाता है ‘असफल’ कप्तान? 

Love affair between Dog and Bitch दरअसल, जिले के बिलहरा में कुछ दिन से राजा दूसरे मोहल्ले की पालतू कुतिया के साथ घूमता दिख रहा था और वह मालिक का घर छोड़कर दूसरे मोहल्ले में रहने लगा। जब इस बात की जानकारी मालिक को लगी तो वह कुतिया के घर रिश्ता लेकर पहुंच गया। जहां दोनों के मालिकों ने बैठकर आपस में शादी के लिए रिश्ता तय कर दिया। इसके बाद धूमधाम से दोनों की मंगनी की गई।

Read More : चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, बोगी बनी ऑपरेशन थिएटर, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित 

वहीं इस अनोखी शादी की तैयारियां जोरों पर है। हल्दी से लेकर प्रीतिभोज, बारातियों का स्वागत भी होगा। इस अनोखी शादी के कार्ड भी छपवाए जा रहे हैं। विवाह में मंदे यादव वधु पक्ष और वर पक्ष से हलीम हल्लू खान है। इस शादी में मोहल्ले वाले और दोनों परिवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हलीम हल्लू खान ने बताया कि हम लोगों को डर था कि ये दोनों भाग ना जाए। अरमान खान ने बताया कि मेरा कुत्ता घर नहीं आता था, वहीं ज्यादातर रहता था इस वजह से दोंनो की शादी करवा रहे।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers