Loan Recovery Agent Marriage Video Viral

Loan Recovery Agent Marriage Video Viral: लोन रिकवरी करने पहुंचे युवक को हो गया युवती से प्यार, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, कैसे होगी लोन की वसूली?

Loan Recovery Agent Marriage Video Viral: लोन रिकवरी करने पहुंचे युवक को हो गया युवती से प्यार, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, कैसे होगी लोन की वसूली?

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2025 / 10:21 AM IST
,
Published Date: February 13, 2025 10:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • पवन कुमार यादव और इंद्रा कुमारी की शादी का वीडियो वायरल
  • इंद्रा ने 2022 में नकुल शर्मा से शादी की थी
  • इंद्रा और पवन ने 11 फरवरी को जमुई के त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में शादी की

जमुई: Loan Recovery Agent Marriage Video Viral इन दिनों प्रेमी-प्रेमिकाओं का त्याहार यानि वैलेंटाइन वीक चल रहा है। वैलेंटाइन वीक में बिहार के जमुई से प्यार की अजब-गजब किस्सा सामने आ रहा है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल लोन रिकवरी को लोन धारक की पत्नी से प्यार हो गया और दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली है। रिवकरी एजेंट और युवती की शादी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: Prabhakar Karekar Passes Away: सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर सिंगर का निधन, इस गाने से पूरी दुनिया में हुए थे फेमस

Loan Recovery Agent Marriage Video Viral सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक और युवती मंदिर में शादी रचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पहले युवक माला पहनाता है और फिर युवती माला पहनाती है। वहीं, इसके बाद युवक मांग में सिंदूर भरता है, फिर युवती उसके पैर पड़ती है। बताया जा रहा है कि लोन रिकवरी एजेंट का नाम पवन कुमार यादव है और युवती का नाम इंद्रा कुमारी है।

Read More: ICICI Bank Share Price Target: आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज दिलाएंगे तगड़ा मुनाफ? लेकिन निवेशकों को सपोर्ट और रजिस्टेंस देखना बेहद जरूरी

मिली जानकारी के अनुसार इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में चकाई निवासी नकुल शर्मा से हुई थी। लेकिन नकुल की शराब की लत और घरेलू हिंसा से तंग आकर इंद्रा का जीवन दूभर हो गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पवन कुमार यादव से हुई, जो एक फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट है। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और पिछले पांच महीनों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Read More: Today News and Live Updates 13 February 2025: अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी, सदन में पेश होगा ये नया कानून, प्रयागराज दौरे पर छत्तीसगढ सरकार, जानें आज की बड़ी खबरें 

4 फरवरी को दोनों घर से भागकर आसनसोल पहुंचे, जहां इंद्रा की बुआ रहती हैं। इसके बाद 11 फरवरी को वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान जमुई के त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद पवन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया, लेकिन इंद्रा का परिवार इस फैसले से नाराज है। इंद्रा के घरवालों ने चकाई थाने में पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Read More: SAIL Share Price Target 2030: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निवेशकों के लिए आज का दिन बेहद अहम, थोड़ी सी गलती देगी तगड़ा नुकसान

इंद्रा की मानें तो उसने खुद अपनी मर्जी से यह शादी की है और पवन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। वहीं, पवन का कहना है कि वह इंद्रा से प्यार करता है और दोनों अब एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। इंद्रा और पवन ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Read More: IRFC Share Price Target 2030: भारतीय रेलवे वित्त निगम के शेयर में आज दिख सकती है ताबड़तोड़ तेजी, दोपहर 1 बजे के बाद बन जाएगा रॉकेट!

 

 

 

क्या पवन कुमार यादव और इंद्रा कुमारी की शादी वैध है?

इंद्रा और पवन ने अपनी मर्जी से शादी की है और दोनों इस रिश्ते को लेकर सच्चे हैं। हालांकि, इंद्रा के परिवार ने पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

पवन कुमार यादव किस काम से जुड़े हुए हैं?

पवन कुमार यादव एक लोन रिकवरी एजेंट के रूप में कार्य करते हैं।

इंद्रा कुमारी की पहले किससे शादी हुई थी?

इंद्रा कुमारी की पहले शादी 2022 में चकाई निवासी नकुल शर्मा से हुई थी, लेकिन शराब की लत और घरेलू हिंसा के कारण उनका जीवन कठिन हो गया था।

कहा पर हुई पवन और इंद्रा की शादी?

पवन और इंद्रा की शादी 11 फरवरी को जमुई के त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में हुई

इंद्रा और पवन ने सुरक्षा के लिए किससे मदद मांगी?

इंद्रा और पवन ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।