Loan Recovery Agent Marriage Video Viral: लोन रिकवरी करने पहुंचे युवक को हो गया युवती से प्यार / Image source: X
जमुई: Loan Recovery Agent Marriage Video Viral इन दिनों प्रेमी-प्रेमिकाओं का त्याहार यानि वैलेंटाइन वीक चल रहा है। वैलेंटाइन वीक में बिहार के जमुई से प्यार की अजब-गजब किस्सा सामने आ रहा है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल लोन रिकवरी को लोन धारक की पत्नी से प्यार हो गया और दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली है। रिवकरी एजेंट और युवती की शादी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Loan Recovery Agent Marriage Video Viral सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक और युवती मंदिर में शादी रचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पहले युवक माला पहनाता है और फिर युवती माला पहनाती है। वहीं, इसके बाद युवक मांग में सिंदूर भरता है, फिर युवती उसके पैर पड़ती है। बताया जा रहा है कि लोन रिकवरी एजेंट का नाम पवन कुमार यादव है और युवती का नाम इंद्रा कुमारी है।
मिली जानकारी के अनुसार इंद्रा कुमारी की शादी 2022 में चकाई निवासी नकुल शर्मा से हुई थी। लेकिन नकुल की शराब की लत और घरेलू हिंसा से तंग आकर इंद्रा का जीवन दूभर हो गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पवन कुमार यादव से हुई, जो एक फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट है। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और पिछले पांच महीनों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
4 फरवरी को दोनों घर से भागकर आसनसोल पहुंचे, जहां इंद्रा की बुआ रहती हैं। इसके बाद 11 फरवरी को वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान जमुई के त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद पवन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया, लेकिन इंद्रा का परिवार इस फैसले से नाराज है। इंद्रा के घरवालों ने चकाई थाने में पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
इंद्रा की मानें तो उसने खुद अपनी मर्जी से यह शादी की है और पवन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। वहीं, पवन का कहना है कि वह इंद्रा से प्यार करता है और दोनों अब एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। इंद्रा और पवन ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ख़बर है बिहार के जमुई से,
यहाँ एक व्यक्ति पर लोन था तो लोन रिकवरी एजेंट उसके घर लोन की वसूली करने आया करता था,
धीरे धीरे लोन वसूली एजेंट और उस व्यक्ति की पत्नी के बीच प्यार हो गया,
अब लोन वसूली एजेंट ने उस व्यक्ति की पत्नी से शादी कर ली है, क्षेत्र में इस शादी को लोन वाली शादी… pic.twitter.com/uaR6XE5E7T
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) February 12, 2025