National Fruit Bangladesh: जानें पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का क्या है 'राष्‍ट्रीय फल', जानकर रह जाएंगे दंग, अटक जाएंगी सांसें... | National Fruit Bangladesh

National Fruit Bangladesh: जानें पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का क्या है ‘राष्‍ट्रीय फल’, जानकर रह जाएंगे दंग, अटक जाएंगी सांसें…

National Fruit Bangladesh: जानें पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का क्या है 'राष्‍ट्रीय फल', जानकर रह जाएंगे दंग, अटक जाएगी सांसें...

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2024 / 03:14 PM IST, Published Date : August 6, 2024/3:13 pm IST

National Fruit Bangladesh: विरोध प्रदर्शन के चलते इस वक्त पूरा बांग्लादेश सुलग रहा है, लेकिन यहां का कल्चर काफी रिच रहा है। वहीं अगर हम पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की बात करें तो यहां सांस्कृतिक विरासत के साथ ही नेचुरल ब्यूटी भी कमाल की है। सुंदरवन के अलावा यहां चाय के शानदार बागाना हैं। यहां के खान पान की भी तारीफ दुनियाभर में होती है।

Read more: Parliament Session 2024: ‘पिछले तीन वर्षों में 181 सीआरपीएफ कर्मियों ने की आत्महत्या’, गृह राज्य मंत्री ने लोकसभा में कही ये बात…

वैसे अगर हम यहां की पसंदीदा सब्जियों की बात करें तो आप यूं समझ लें कि यहां की पसंदीदा सब्जी भारत की चुराई हुई लगती है। क्यों कि भारत में खासकर शाकाहारियों का फवरेट सब्जी कटहल है। कटहल का इस्तेमाल करके कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। कुछ लोगों को इस सब्जी का अचार बहुत पसंद आता है तो कई लोगों को पका हुआ कटहल भी बहुत अच्छा लगता है।

वैसे ही हम बता दें कि बांग्लादेश की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही यहां ऐतिहासिक बौद्ध मठ भी मौजूद है और लोग खाने के भी काफी शौकीन हैं।बांग्लादेश में वैसे तो कई स्वीट्स से लेकर डिशेस तक भारत से मिलती जुलती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यहां का राष्ट्रीय फल कटहल है।

Read more: Big Announcement from Bangladesh Mosque: बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों को टारगेट कर रहे दंगाई, हिंसा के बीच मस्जिद से की गई विशेष घोषणा… 

National Fruit Bangladesh: फिलहाल बांग्लादेश में कटहल को राष्ट्रीय फल का दर्जा दिया गया है, लेकिन भारत में कटहल को सब्जी की तरह बनाया जाता है कटहल को वनस्पति शास्त्र में फल माना गया है। दरअसल यह फूलों से उगता है और इसी तरह कई सब्जियां हैं जो वनस्पति शास्त्र में फल मानी जाती हैं। कटहल की उत्पत्ति भारत में ही मानी जाती है और आयुर्वेद में भी इसे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp