ज़रा हटके : इनका तो नाम ही 'लीप ईयर' है, नामकरण के पीछे है विचित्र कहानी | Just move : Their name is 'leap year', See the strange story behind naming

ज़रा हटके : इनका तो नाम ही ‘लीप ईयर’ है, नामकरण के पीछे है विचित्र कहानी

ज़रा हटके : इनका तो नाम ही 'लीप ईयर' है, नामकरण के पीछे है विचित्र कहानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 29, 2020/4:29 am IST

हावड़ा। 29 फरवरी को ‘लीप ईयर डे’ होता है। ऐसी तारीख, जो चार साल में एक बार ही आती है। वैसे इस दिन जन्मे व्यक्तियों की कमी नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म भी लीप ईय़र की डेट में हुआ था। लेकिन लीप ईयर पर जन्मे हावड़ा (बंगाल) का एक शख्स सबसे इलग है। दरअसल उनका नामकरण भी इसी दिन पर आधारित है। हाबड़ा के इस शख्स का नाम ही लीप ईयर बोस है।

यह भी पढ़ें- आधी रात चोरी करने घुसा था बंगले में, सुबह सोफे में मिला सोते हुए, म…

लीप ईयर बोस, यह कोई उपनाम नहीं बल्कि शत-प्रतिशत आधिकारिक नाम है। उनके जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल सर्टिफिकेट, आधार-वोटर-राशन कार्ड से लेकर तमाम दस्तावेज इसी नाम बने हैं। लीप ईयर बोस शिक्षक हैं। हावड़ा के सलकिया एंग्लो संस्कृत हाई स्कूल में लीप ईयर संस्कृत पढ़ाते हैं। आश्चर्यजनक तथ्य है कि वे इसी स्कूल से उन्होंने पढ़ाई भी की है।

यह भी पढ़ें-  शादी के बाद तीन दिनों तक दूल्हा-दुल्हन को टॉयलेट जाने पर होती है मन…

सलकिया इलाके के उपेंद्रनाथ मित्रा लेन के रहने वाले लीप ईयर सहज-सरल स्वभाव के हैं। इलाके के लोग उन्हें लीप ईयर दादा कहकर संबोधित करते हैं और छात्र लीप ईयर सर। जानकारी के मुताबिक लीप ईयर बोस का नामकरण उनके फैमिली डॉक्टर डॉ. विमलेंदु दे सरकार ने किया। बोस का जन्म 29 जनवरी, 1956 को हुआ तो प्रसव कराने वाले डॉक्टर बाबू को ही नाम सुझाने को कहा गया। डॉक्टर बाबू ने झट से कह दिया कि लीप ईयर में पैदा हुआ है, तो इसका नाम लीप ईयर ही रख दिया जाए। चूंकि उनके माता-पिता डॉक्टर बाबू का बहुत सम्मान करते थे इसलिए वे खुशी-खुशी इसके लिए राजी हो गए।

यह भी पढ़ें- मोटी बोलकर मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता, सबक सिखाने लड़की ने किया ये काम,…

भले ही तीन साल के पश्चात बोस का जन्मदिन एक बार आता है, लेकिन लीप ईयर बाबू को इसका अपसोस नहीं है। बोस कहते हैं कि – बचपन में मेरे दोस्त मुझे बोलते थे कि तुम्हारा जन्मदिन हर साल नहीं आता, लेकिन मैं उनकी बातों पर ध्यान नही देता था। मैंने 29 फरवरी छोड़कर और किसी दिन को अपना जन्मदिवस माना भी नहीं। चार साल बाद-बाद जन्मदिन आने पर भी मैंने कभी इसे धूमधाम से नहीं मनाया। आज भी अपना जन्मदिन बहुत ही साधारण तरीके से ही मनाते हैं। लीप ईयर बोस के परिवार में पत्नी व एक बेटा है। लीप ईयर बाबू को घूमने-फिरने का बेहद शौक है।