बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने ऐसी हरकत की है जिसे देखकर समाज के लोग आग बबूला हो रहे हैं। दरअसल, यहां पर एक मानसिक रूप से कमजोर लड़के के माथे पर ‘जय भोलेनाथ’दाग दिया गया। आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय के हैं। पीड़ित के घरवालों के साथ स्थानीय लोगों ने भी इस घटना नाराजगी जाहिर की है।
बता दें कि आरोपी युवक की इस हरकत के चलते समाज में माहौल बिगड़ सकता था, घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जानकारी ली जा रही है। आपको बता दें कि घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र के शाहबाद इलाके की बताई जा रही है। जहां दानिश नाम के लड़के के माथे पर किसी औजार से ‘जय भोलेनाथ’ लिख दिया गया। पीड़ित दानिश दिमागी रूप से कमजोर है, जैसे ही ये खबर फैली परिवार के लोगों ने खूब हंगामा किया।
युवक के माथे पर दाग दिया ‘जय भोलेनाथ’
यूपी के बरेली में शादाब नाम के युवक पर मानसिक रूप से कमजोर दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिखने का आरोप, परिजनों का हंगामा. pic.twitter.com/pOtSHTNChs
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 4, 2023
जब यह पता चला कि यह हरकत किसी और ने नहीं बल्कि शादाब नाम के युवक ने ही है तो वे शांत हुए, बताया जा रहा है कि शादाब पीड़ित दानिश का रिश्तेदार है। लोगों ने बताया कि जिस समय दानिश के माथे पर ‘जय भोलेनाथ लिखा जा रहा था, वह दर्द से चिल्ला रहा था, लेकिन शादाब को उसपर बिल्कुल भी रहम नहीं आया और वह औजार से उसके माथे पर लिखता चला गया। जब पीड़ित युवक अपने घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद बवाल मच गया।
वहीं परिजनों ने कहा कि अपने ही मजहब के व्यक्ति ने ऐसा घिनौना कार्य किया है और माहौल खराब करने की कोशिश की है। पुलिस ने घरवालों से लिखित शिकायत करने को कहा, जिसपर वो राजी हो गए, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी लिया, लेकिन, बाद में समझौता हो गया और पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली।
read more: सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उप चुनाव : विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का पहली चुनावी परीक्षा
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago