Kam aayega Electric Bill

गर्मियों में बिल की नो टेंशन, आज ही करें ऐसा काम आएगा न के बराबर बिल

Kam aayega Electric Bill गर्मियों में बिल आएगा ना के बराबर, आज ही घर की छत पर लगवा डाले ट्यूलिप टरबाइन, बहुत सस्ता है ये डिवाइसेज

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2023 / 05:31 PM IST
,
Published Date: March 11, 2023 5:31 pm IST

Kam aayega Electric Bill: गर्मियों का मौसम आते हैं बिजली का बिल बढ़ने लगता है जिसकी वजह से आपका बजट गड़बड़ाने लगता है। गर्मी से बचने के लिए कूलर और एसी का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से बिजली का बिल ज्यादा आता है। अगर आप भी समस्या से परेशान हैं और बिजली का बढ़ा हुआ बिल दे दे कर थक चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे डिवाइसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको बस घर की छत पर लगाने के बाद आप अपने घर का बिजली का बिल कम कर सकते हैं।

Kam aayega Electric Bill: ट्यूलिप टरबाइन भी विंड टरबाइन होता है लेकिन इसका आधार थोड़ा अलग होता है और यह बिजली भी थोड़ी ज्यादा मात्रा में बनाता है। इस टरबाइन को आजकल काफी लोग खरीद रहे हैं और अपने घर की छत पर लगाकर बिजली बना रहे हैं। वाटर टरबाइन भी आपके घर की बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। अगर आप ऐसी किसी जगह पर रखते हैं जहां पर नदी है या तालाब है वहां पर आप वाटर टरबाइन का इस्तेमाल करके बिजली बना सकते हैं और अपने घर की बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Kam aayega Electric Bill: विंड पावर टरबाइन आजकल बहुत इस्तेमाल किए जा रहे हैं और इसमें एक जनरेटर लगा रहता है जो हवा की ऊर्जा को बिजली में बदल देता है। आप इसे अपने घर की छत पर लगा सकते हैं और हवा से बिजली बना सकते हैं। सोलर पैनल का इस्तेमाल सालों से हो रहा है लेकिन अब लोगों ने इसे अपने घर पर भी इस्तेमाल करके बिजली बनानी शुरू कर दी है। बिजली की बढ़ती हुई जरूरत को पूरा करने के लिए घर पर आप सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं और इन पर एक बार खर्च किया जा सकता है।

Kam aayega Electric Bill: इसकी कीमत ₹5000 से लेकर ₹100000 के बीच हो सकती है। इस लिस्ट में पहला नाम है सोलर पावर्ड एलइडी लाइट्स जिनकी कीमत ₹300 से लेकर ₹800 के बीच होती है और यह पूरी तरह से सूरज की रोशनी पर काम करती है और इसकी बैटरी भी चार्ज हो जाती है। इसमें लाइट सेंसर भी दिया जाता है जिसकी बदौलत यह जरूरत पड़ने पर खुद ही ऑन हो जाती है और खुद ही ऑफ भी हो जाती है।

ये भी पढ़ें- राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! अब गेहूं-चावल के अलावा फ्री में मिलेगा ये सामान, आदेश जारी

ये भी पढ़ें- VVIP सुरक्षा के बीच “प्रभुराम” के जूते हुए चोरी, मोजे पहने जूते ढूंढते नजर आए मंत्री जी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers