Noida Car Roof Stunt Video

कार का Sunroof खोलकर सरेआम ऐसा काम कर रहा था युवक, पुलिस ने काटा 26,000 रुपए का चालान, जानें क्या है पूरा मामला

Noida Car Roof Stunt Video नोएडा में एक युवक को कार की Sunroof को खोलकर झूमने वाले शख़्स को मस्ती करना पड़ा भारी

Edited By :  
Modified Date: August 19, 2023 / 04:56 PM IST
,
Published Date: August 19, 2023 4:54 pm IST

Noida Car Roof Stunt Video: नोएडा। दिल्ली के नोएडा में एक युवक को कार की छत पर स्टंट करना भारी पड़ गया। स्टंट का वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी युवक पर 26 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सेक्टर 18 का है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक युवक चलती की छत पर लेटा हुआ नजर आ रहा है। कार को कोई अन्य व्यक्ति चला रहा था। आरोपी युवक कार की सनरूफ को खोलकर छह पर लेट गया और उसने अपने निचले शरीर को हैचबैक की विंडशील्ड पर टिका दिया।

Noida Car Roof Stunt Video: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और कार मालिक दिल्ली निवासी महेश पाल को चालान जारी किया। पाल पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है। जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाना, सीट बेल्ट न पहनना और अधिनियम की धारा 3 का उल्लंघन करना शामिल है। कुल मिलाकर 26,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सड़कों पर गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग/सवारी की आदतें न केवल चालक की अपनी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं, बल्कि अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं।

ये भी पढ़ें- नई पहल, एमपी के इस शहर की बहनों ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए इकट्ठी की राखी, भेजेंगी बॉर्डर पर

ये भी पढ़ें- पैंगोंग झील पर राइडिंग करते नजर आए राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, लिखी ऐसी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers