खंडवा। देश में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन किया गया है, वहीं मध्यप्रदेश का एक ऐसा गांव भी है जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले पर पंचायत ने जुर्माना लगाने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के अमलपुरा, ग्राम पंचायत में बकायदा ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया है कि गांव में अगर कोई अपने हर रिश्तेदारों को बुलाता है यह मेहमान नवाजी करता है तो उस पर 5000 रु का जुर्माना किया जाएगा। यही नहीं गांव वालों ने। गांव को लॉकडाउन कर लिया है।
ये भी पढ़ें- जिले और राज्यों की सीमाओं को प्रभावी रूप से सील करने के निर्देश दिए…
गांव की गलियों में मुनादी चौकीदार बकायदा इसकी मुनादी भी कर रहा है। खण्डवा जिले की अमलपुरा ग्राम पंचायत में। गांव की गलियों में मुनादी करता हुआ ग्राम कोटवार लोगों से अपील कर रहा है कि वह सुबह से 12 से 1 बजे तक किराना की सामग्री या दूध और अन्य दैनिक जरूरत का सामान खरीद लें, इसके बाद गांव में कोई भी बाहर नहीं निकलेगा। साथ ही मेहमान बुलाने या मेहमान नवाजी करने अथवा रिश्तेदारों के आने पर ग्रामीणों पर जुर्माना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-CBSE के कर्मचारियों ने PM CARES निधि में दिए 21 लाख, कर्मचारियों ने…
जी हां, ग्राम पंचायत अमलपुरा में ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा गांव एकजुट है। ग्रामीणों ने खुद को लॉक डाउन कर लिया है। अब गांव में कोई भी बाहर घूमता नजर आता है तो उससे पूछताछ कर उसे घर जाने के समझाई दे दी जाती है। अन्यथा उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाती है।
ये भी पढ़ें- ‘सबसे पहले मैं सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूं’, देखिए ‘मन की बा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर ग्राम पंचायत पर इस कदर हुआ है कि गांव में घुसने से पहले ही ग्रामीण उसकी पड़ताल कर लेते है। ग्रामीणों को समझाइश भी दी जाती है कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनको जुर्माने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। एक और जहां बड़े शहरों में लोगों को घरों में लॉक डाउन करने के लिये कर्फ्यू लगाए जा रहे हों वहां गांव में अनूठे लॉक डाउन ने एक नई सीख देने की कोशिश की है।
Follow us on your favorite platform: