Donald Trump's daughter from Pakistan

मैं डोनाल्ड ट्रंप की असली औलाद…, अमेरिकी राष्ट्रपति की ‘पाकिस्तानी बेटी’ का वीडियो वायरल

US President's 'Pakistani daughter' video: सोशल मीडिया में खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की असली औलाद बताने वाली लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 05:18 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 5:13 pm IST

नईदिल्ली: US President’s ‘Pakistani daughter’ video: सोशल मीडिया में खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की असली औलाद बताने वाली लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिसमें बुर्का पहनी एक महिला दावा कर रही है कि वह ट्रंप की सगी औलाद है।

बता दें कि ट्रंप की बेटी होने का दावा करने वाली एक पाकिस्तानी महिला का यह पुराना वीडियो फिर से सामने आया है। इस वीडियो को सबसे पहले दिसंबर 2018 में Siasat.pk द्वारा पोस्ट किया गया था। उस समय इस वीडियो ने ज़्यादा ध्यान आकर्षित नहीं किया था। हालांकि, ट्रंप की हालिया चुनावी जीत के बाद, कई सोशल मीडिया अकाउंट ने वीडियो को फिर से पोस्ट करना शुरू कर दिया है।

इस वीडियो को एक्स अकाउंट ‘घर के कलेश’ से रीपोस्ट किया गया है। जिसे लगभग 5.5 लाख बार देखा जा चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

महिला वीडियो में क्या दावा कर रही

US President’s ‘Pakistani daughter’ video: वीडियो में महिला पूरी बेबाकी से यह दावा कर रही है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद है। वह उर्दू में अपना परिचय देती है और खुद को मुस्लिम और पंजाबी दोनों बताती है। फिर वह एक चौंकाने वाला दावा करती है- वह दावा करती है कि राष्ट्रपति ट्रंप उसके असली पिता हैं। वह आगे कहती है कि ट्रंप ने एक बार उसकी मां को “गैर-जिम्मेदार” करार दिया था। साथ ही उसने ट्रंप पर उसकी सही ढंग से देखभाल न करने का भी आरोप लगाया। उसका कहना है कि मेरे पिता ट्रंप दिमाग और स्वभाव से अच्छे नहीं हैं।

सोशल मीडिया जमकर हो रही चर्चा

वीडियो के फिर से सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों के तमाम कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को व्यंग्य मान रहे हैं, जबकि अन्य लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इसका उद्देश्य अपनी चर्चा बटोरना है। कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस वीडियो फेक भी बता रहे हैं।

एक यूजर ने टिप्पणी की, “केवल पाकिस्तान में ही आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो इतने आत्मविश्वास के साथ ट्रंप को अपना पिता बता रहा हो!” एक अन्य ने मज़ाक में कहा, “ट्रंप और उनकी ‘पाकिस्तानी’ बेटी के साथ थैंक्सगिविंग डिनर की कल्पना कीजिए, यह कैसा पुनर्मिलन होगा!” एक तीसरे यूजर ने कहा, “मैंने काफी समय बाद इतना हंसा हूं। दोनों को बधाई!”

बता दें कि कि डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं, ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान युद्ध खत्म करने से लेकर अवैध आप्रवासियों को बाहर निकालने समेत कई दावे किए थे। इन सबसे के बीच ट्रंप से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है।

read more: खरगे ने संविधान की ‘लाल किताब’ की तुलना ‘शहरी नक्सलवाद’ से करने के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

read more:  Conversion in Chhattisgarh: महिला के घर में पहले किया कब्जा, फिर आयोजित करने लगे प्रार्थना सभा, 7 लोग हिरासत में