Husband shared the story of his cheating wife: आजकल लोग प्यार और शादी में धोखा मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरीकों से अपना दुख बयां करते हैं। कुछ ऐसा ही एक शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही अपनी कहानी शेयर की है और लिखा है कि वो अपनी पत्नी को माफ नहीं करेगा। शख्स ने कहा, कि पत्नी गर्ल्स ट्रिप पर गई और उसने किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध बनाए थे। शख्स पोस्ट में लोगों से पूछ रहा है, कि ‘क्या मैं अपनी धोखेबाज पत्नी को एक और मौका न देकर गलती कर रहा हूं?’ वहीं, अब शख्स के पोस्ट पर 4500 से अधिक लोगों ने रिएक्ट और 4हजार लोगों ने कमेंट किया है।
बता दें कि शख्स ने ‘Am I wrong’ नाम के पेज पर अपनी कहानी बयां की है। इसमें वो बताता है कि उसकी उम्र 39 साल है और पत्नी 33 साल की है। वो पत्नी को 19 साल से जानता है, उनकी शादी को 10 साल हुए हैं और एक 7 साल की बेटी है। शख्स ने लिखा, कि ‘वो हाल में ही गर्ल्स ट्रिप पर गई थी। मुझे बिल्कुल भी चिंता नहीं थी। मेरे पास कभी उस पर शक करने का कारण नहीं था।’ , ‘वो आधे घंटे की दूरी पर स्थित बटलिन्स (ब्रिटेन में समुद्र किनारे बसा रिजॉर्ट) केवल एक रात के लिए तीन लड़कियों की ट्रिप पर गई थी।
हालांकि, तभी एक शख्स ने पत्नी के फोन से कहा कि तुम्हारी पत्नी रो रही थी। इसके बाद वो लिखता है, ‘जब मैंने पत्नी को रोते हुए चुप कराया तो उसने मुझसे कहा कि वो एक रात पहले किसी और के साथ सोई है।’ पति ने पोस्ट में आगे लिखा, कि पत्नी ने खुद से 10 साल छोटे शख्स के साथ संबंध बनाए और उसे झूठ कहा कि तलाक होने वाला है। मैं उसे छोड़ना चाहता हूं। वो ऐसा नहीं करने को बोल रही है और मैरिज काउंसलिंग करने को कह रही है। बोल रही है कि कभी बाहर नहीं जाऊंगी, कभी शराब नहीं पिऊंगी।
पति आगे लिखता है, कि मैं एक मौका देने वाला इंसान रहा हूं। लेकिन, मैं पत्नी से बात नहीं कर रहा। उसकी दोस्त और बहन भी मुझे फोन कर रही हैं। मैं चाहता हूं कि वो सब मुझे अकेला छोड़ दें। जब मां से इस बारे में कहा तो वो कहती हैं कि परिवार के बारे में सोचूं। क्योंकि, ये कोई अफेयर नहीं था। शख्स के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago