Heartbreak Insurance

क्या आपका भी टूटा है दिल? तो मिलेगी मोटी रकम, जानें क्या है हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस

Heartbreak Insurance दिल टूटने पर मिलने लगे पैसे तो क्या होगा आपका रिएक्शन, ये है हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस, जानकर रह जाएंगे हैरान

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2023 / 06:43 PM IST
,
Published Date: March 17, 2023 5:52 pm IST

Heartbreak Insurance: इन दिनों हार्ट ब्रेक होना आम बात है। हर रोज किसी न किसी का किसी वजह से हार्ट ब्रेक जरूर होता है। जरूरी नहीं कि हार्ट ब्रेक सिर्फ पार्टनर के साथ हो, आपका हार्ट ब्रेक किसी के साथ भी हो सकता है। लेकिन क्या आप हार्ट ब्रेक इंश्योरेंस के बारे में जानते है। आज तक आपके हेल्थ इंश्योरेंस या लाइफ इंश्योरेंस के बार में तो जरूर सुना होगा लेकिन आज हम आपको दिल टूटने के इंश्योरेंस के बार में बताने जा रहे है। ये बात सुनने में कुछ नवाचार की तरह लगती है और कम से कम इसमें ये गारंटी तो है कि दिल टूटने के बाद आपकी जेब जरूर भर जाएगी।

Heartbreak Insurance: दरअसल प्रतीक आर्यन नाम के एक शख्स ने इस बारे में ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया है। उसने लिखा है कि जब वो और उसकी गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में आए तो उन्होने ये जॉइंट फंड बनाया था। इसमें दोनों पार्टनर हर महीने 500 रूपये जमा करते थे। आर्यन ने लिखा है कि ‘मुझे 25000 रुपये मिले क्योंकि मेरी प्रेमिका ने मुझे धोखा दिया।

Heartbreak Insurance: आगे उसने लिखा कि जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो हमने रिश्ते के दौरान एक संयुक्त खाते में प्रत्येक मासिक 500 रुपये जमा किए और एक नीति बनाई कि जो भी धोखा देगा, वह सारे पैसे लेकर चला जाएगा। वह है हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड (HIF)।’ इसके आगे वो लिखते हैं ‘रिलेशनशिप्स में ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ में निवेश बाजार और रिलेशनशिप लॉयल्टी रिस्क के अधीन है। प्यार से जुड़े सभी कमिटमेंट सोच-समझकर करें।’

Heartbreak Insurance: इस पोस्ट पर अब लोगों के तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इन दिनों जिस तरह से रिश्ते ज़रा ज़रा सी बात पर और कम वक्त में टूट रहे हैं, ये एक इनोवेटिव पॉलिसी हो सकती है। बहरहाल, ये पोस्ट अब वायरल हो रही है और लोग इसपर काफी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हार्टब्रेक इंश्योरेंस एक कमाल का आइडिया है और यहां ये तसल्ली तो मिल ही सकती है कि दिल टूटने के बाद कम से कम जेब खाली न हो। अगर इस तरह के इंश्योरेंस चलन में आ जाए तो यकीनन काफी पॉपुलर होंगे।

ये भी पढ़ें-  अब नहीं होगी कोई गड़बड़ी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऐसे मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ें- किसानों की बढ़ने जा रहीं मुश्किलें! मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जारी, इन जिलों में जमकर होगी बारिश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers