नई दिल्लीः Groom start crying भारत में शादियों के सीजन की शुरूआत हो गई है। सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा कुछ सोचकर इमोशनल हो जाता है और सभी के सामने रोने लगता है। आमतौर यह देखा जाता है कि लड़की को अपने परिवार से बिछड़ने का दुख रहता है तो विदाई के दौरान अक्सर लड़कियां रोती है। लेकिन इस वायरल वीडियो में दूल्हा रो रहा है। सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Read more : देश के इन हिस्सों में अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने किया सावधान
Groom start crying वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे होते हैं और पंडितजी मंत्र पढ़ रहे होते हैं। तभी दूल्हा कुछ सोचकर इमोशनल हो जाता है और सभी के सामने रोने लगता है। उसे रोता हुआ देख दुल्हन भी काफी इमोशनल हो जाती है। हालांकि, आखिर में दूल्हा, दुल्हन को किस करके इजहार करता है कि वह इस शादी से बेहद खुश है।
Read more : टाटा ने पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ‘Curvv’, सिंगल चार्ज में 500KM तक की रेंज! जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स
इंस्टाग्राम पर weddingworldpage नाम के वेडिंग पेज द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दूल्हा खुशी के मारे रोने लगा। आखिरी वाला हिस्सा मिस मत करिएगा, जब उसने मंगलसूत्र बांधते वक्त दुल्हन को किस किया। हाय, कुछ इस तरह का पार्टनर चाहिए।’ इस वीडियो को करीब 6 लाख लोगों ने लाइक किया।
View this post on Instagram
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
6 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago