Google Par Apna Naam Kaise Add Kare

Google Trick: अब आप भी होंगे गूगल पर सर्च, इस खास ट्रिक से आज ही गूगल पर ऐड करें अपना नाम, सेलिब्रिटीज की तरह दिखेगा रिजल्ट

Google Par Apna Naam Kaise Add Kare गूगल की खास ट्रिक! सेलिब्रिटीज की तरह आपका नाम सर्च करने पर भी दिखाएगा रिजल्ट

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2023 / 12:42 PM IST
,
Published Date: November 15, 2023 12:42 pm IST

Google Par Apna Naam Kaise Add Kare: जब भी आप गूगल पर किसी का भी नाम सर्च करते है तो आपको सेलेब्रिटी की तरह रिजल्ट सामन आता है। लेकिन क्या आप भी अपना नाम सर्च कर गूगल के सर्च वार में आना चाहते है तो आज हम आपको गूगल ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से अब जैसे ही आप अपना नाम सर्च करेंगे तो आपको सेलिब्रिटी की तरह रिजल्ट दिखने लगेगा।

Google Par Apna Naam Kaise Add Kare: सर्च इंजन के Add me to Google फीचर की मदद से ऐसा होगा जाएगा। इसके जरिए आप खुद का गूगल पीपल कार्ड बना सकते हैं, जिसमें आपके नाम के साथ जरूरी डिटेल्स मौजूद रहती हैं। गूगल पर आपका नाम सर्च करने पर किसी सेलिब्रिटी की तरह ये सभी डिटेल्स नजर आ जाएंगी। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला कोई भी शख्स गूगल सर्च में अपना नाम जोड़ सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप गूगल सर्च रिजल्ट में कैसे अपनी जगह बना सकते हैं।

Google Par Apna Naam Kaise Add Kare: गूगल पीपल कार्ड केवल मोबाइल फोन पर नजर आता है। आपका नाम सर्च करने पर गूगल पीपल कार्ड कंप्यूटर या लैपटॉप पर नहीं दिखेगा। अमेरिकी टेक कंपनी ने इस फीचर को चुनिंदा देशों में ही जारी किया है। इंडिया समेत केन्या, नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका में यह सुविधा मिल रही है। गूगल पर अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए आपको इंग्लिश या हिंदी भाषा सेलेक्ट करनी होगी।

ऐसे बनाएं अपनी प्रोफाइल

Google Par Apna Naam Kaise Add Kare: पीपल कार्ड बनाने के लिए एक्टिव गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर होना जरूरी है। ध्यान रहे कि इन दोनों का पहले किसी दूसरे पीपल कार्ड को बनाने में इस्तेमाल ना हुआ हो। जब आप ये सभी शर्तें पूरी करेंगे तो गूगल सर्च पर कार्ड बना सकते हैं। गूगल पीपल कार्ड बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

– मोबाइल फोन में Google Search पर जाएं और add me to Search लिखकर सर्च करें।
– जब तक Add Yourself to Google Search सेक्शन नजर ना आए, तब तक स्क्रॉल करते रहें।
– Get Started पर टैप करें और वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें।
– मोबाइल नंबर इंटरनेट पर किसी को भी नजर नहीं आएगा. आप परमिशन देंगे तो ही शो होगा।
– अगले पेज पर अपने बारे में कुछ बेसिक डिटेल्स भरें. यहां आपका नाम खुद फिल हो जाएगा, बस लोकेशन, खुद के बारे में, व्यवसाय, एजुकेशन, वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, फोन नंबर और होम टाउन जैसी जानकारी दर्ज करें।
– Preview ऑप्शन पर टैप करके आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं। सबकुछ ठीक है तो Sumbit ऑप्शन पर टैप करें।

Google Par Apna Naam Kaise Add Kare: गूगल का कहना है कि कुछ घंटों में आपका नाम गूगल सर्च पर आ जाएगा। अगर आपका और किसी सेलिब्रिटी के नाम एक जैसा है, तो आपको प्रोफेशन या कोई और चीज एड करनी होगी, ताकि आपकी प्रोफाइल अलग नजर आए।

ये भी पढ़ें- Chitragupta Puja Shubh Muhurat 2023: आज है चित्रगुप्त पूजा, ऐसा काम करने से मिलेगा आशीर्वाद, यहां देखें शुभ मुहूर्त और मंत्र

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “बीजेपी के लिए सबसे पहले परिवार हित है या देशहित”, कमल नाथ ने इस मामले में मांगा जबाव

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers