मथुरा: Girl Want To Marry With Anmol Ambani सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है, तो कुछ ऐसी चीजें भी होती है जो तेजी से वायरल होती है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो खुद को फेमस बनाने के लिए ऐसी उटपटांग हरकतें करते रहते हैं। एक ऐसा ही लेटर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर आप हंस—हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि लड़की ने भगवान श्री कृष्ण से ऐसा क्या मांग लिया।
Girl Want To Marry With Anmol Ambani दरअसल एक युवती ने मथुरा स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में पत्र लिखकर अर्जी लगाई है कि उसकी शादी अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी से करवा दे। आप ये जानकर और भी हैरान हो जाएंगे कि युवती ने भगवान श्री कृष्ण को अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि गीता में लिखी बात अगर सच है तो प्लीज आप मेरी शादी अनमोल अंबानी से शादी करवा दीजिए।
युवती ने अपने लेटर में लिखा है कि ”गोविंद मैं बहुत परेशान हूं, कुछ समझ में नहीं आता है। आपने जो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर चलने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन मेरे पिता मुझे परेशान कर देते हैं। मैं मानती हूं कि सही उम्र में शादी हो जानी चाहिए, लेकिन मेरी भी इच्छा भी तो जरूरी है। गोविंदा आप तो जानते हो कि मेरी इच्छा आपके अलावा कोई पूरी नहीं कर सकता है और आपके अलावा किसी और पर भरोसा भी नहीं है। गोविंदा मुझे अनिल और टीना अंबानी के बेटे से शादी करनी है।
Read More: Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द, एशिया कप से पहले आई बड़ी खबर
युवती ने आगे लिखा कि ये जानते हुए कि ये असंभव है, लेकिन आपकी कृपा से ये भी संभव हो सकता है। गोविंदा इसके लिए मैं आपकी भक्ति के अलावा कोई और कर्म नहीं कर सकती। इसीलिए मैंने एक करोड़ मंत्रों का संकल्प लिया है। लेकिन मेरे पापा को आपके ऊपर भरोसा नहीं है। आपने गीता में खुद कहा है कि अगर कोई चिंतन करे तो जो चाहे वो बन सकता है। चिंतन ही तो भक्ति है। गोविंदा कैसे भी करके मेरी शादी करवा दो।
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
5 days agoSame Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
2 weeks agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
2 weeks ago