Girl downloads nude video : अहमदाबाद। शहर में हनीट्रैप का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पता चला है कि अहमदाबाद के एलिसब्रिज इलाके के एक युवक का न्यूड वीडियो डाउनलोड कर एक लड़की ने 1.24 लाख रुपये की डिमांड की है। जानकारी के अनुसार युवती ने अहमदाबाद के एलिसब्रिज इलाके के एक युवक को वीडियो कॉल की थी।
Read more: पहले सड़क किनारे खड़ी की गाड़ी, फिर घर में फेंके बम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
युवक ने जब इस वीडियो कॉल को उठाया तो उसके सामने युवती न्यूड अवस्था में नजर आई। युवती ने प्यार भरी बातें कर युवक के कपड़े उतार दिए। फिर लड़की ने इसे रिकॉर्ड कर लिया और इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। युवक से 1.24 लाख रुपये की रंगदारी ले ली। युवक ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के एलिसब्रिज इलाके में रहने वाले एक युवक को एक दिन व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। बातचीत के बाद एक लड़की ने उस नंबर पर वीडियो कॉल की। जब युवक ने वीडियो कॉल उठाई तो लड़की ने कपड़े नहीं पहने थे। लड़की ने युवक से उसकी रोमांटिक बातें की। बाद में युवती ने वीडियो कॉल के दौरान युवक के कपड़े भी उतरवा दिए। कॉल के दौरान के इस वीडियो को लड़की ने रिकॉर्ड कर लिया।
Read more: MMS Leak अक्षरा सिंह का एक और वीडियो वायरल, बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखीं
Girl downloads nude video : घटना के बाद युवती ने यह रिकॉर्डिंग युवक को भेज दी और रुपये की मांग की। लड़की ने इस युवक से कहा कि आप इस वीडियो को रखना चाहते हैं या इसे डिलीट कर देना चाहते हैं? युवक ने इस वीडियो को डिलीट करने को कहा। तभी इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देने वाला फोन आया। धमकी के बाद एलिसब्रिज के इस युवक से 1.24 लाख रुपये ले लिए गए। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर इस वीडियो को लेकर और रुपये की मांग की। इससे तंग आकर एलिसब्रिज के इस युवक ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी है।
Follow us on your favorite platform: