yuvti ne apne hi ristedar se kar li shadi

युवती ने अपने रिश्तेदार से कर ली शादी, घर से भागकर मंदिर में लिए सात फेरे, कहा- प्यार किया है चोरी नहीं

युवती ने अपने रिश्तेदार से कर ली शादी, घर से भागकर मंदिर में लिए सात फेरे! yuvti ne apne hi ristedar se kar li shadi

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2023 / 02:51 PM IST
,
Published Date: March 3, 2023 2:51 pm IST

गिरिडीह: yuvti ne apne hi ristedar se kar li shadi शादी ब्याह का मामला इन दिनों मीडिया के ऑनलाइन प्लेटफार्म और सोशल मीडिया बहुत देखने को मिलता है। कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जो विवादित होते हैं लेकिन अधिकतर शादी की रस्मों के बीच हंसी मजाक वाले ज्यादा होते हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड के गिरिडिह से सामने आया है, जहां युवक-युवती के परिजनों ने थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: आम आदमी के बस की बात नहीं प्रदीप मिश्रा का प्रवचन करवाना, एक कथा के लिए करते है इतने रुपए चार्ज

yuvti ne apne hi ristedar se kar li shadi दोनों नवविवाहिता युवक-युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों बालिग हैं और दोनों अपनी जात बिरादरी के हैं। युवती-युवक के चचेरी भाभी की बहन है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले दोनों की मुलाकात हुई थी और उनका यह मुलाकात प्रेम में बदल गया। कुछ दिन से दोनों के बीच चोरी-छिपे बात होने लगी और अंततः आज बेलकुशी बाबा धाम में शादी रचा दी है।

Read More: सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती

बताया गया कि भागकर प्रेम विवाह करने के बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों के परिजन काफी दुखी हैं और इस प्रेम विवाह का विरोध कर रहे हैं, जिसके डर से प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं प्रेमिका का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग पिछले कई महीनों से चल रहा है। जब बीच-बीच में चोरी छुपे मिलना होता था और इसकी जानकारी परिजनों को होती थी तो डांट फटकार के साथ ही मारपीट भी किया जाता था।

Read More: एक्शन में संभाग कमिश्नर, तहसीलदार को किया निलंबित… 

बावजूद उन्होंने प्यार करना छोड़ा नहीं और अंततः आज शादी कर लिया। दोनों प्रेमी और प्रेमिका ने बताया क्यों ना दुनिया इधर से उधर हो जाए लेकिन यह दोनों एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ेंगे। बताया गया कि दोनों के परिवार वाले स्वीकार करें या ना करें इन दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली है। इस संबंध में नोडल पदाधिकारी संजय राणा ने कहा कि दोनों बालिग बताए जा रहे हैं। जांच पड़ताल के लिए दोनों के अभिभावक को बुलाया गया है। जांच पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers