4 मई के बाद से शराब शौकीनों के लिए 'जाम ही जहान' है.. | From May 4 onwards, 'Jam Hi Jahan' is for wine lovers ..

4 मई के बाद से शराब शौकीनों के लिए ‘जाम ही जहान’ है..

4 मई के बाद से शराब शौकीनों के लिए 'जाम ही जहान' है..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: May 8, 2020 11:33 am IST

नई दिल्ली। अंगूर की बेटी के शौकीनों के लिए 4 मई का दिन किसी सौगात से बड़ा नहीं। करीब दो महीने बाद से खुली शराब की दुकानों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों को संदेह है कि न जाने फिर कब दुकानें बंद हो जाए। लोग शराब बटोरने में लगे हैं।

पढ़ें- 4 घराती-4 बराती के साथ संपन्न हुआ विवाह, पंडित जी ने बिना दक्षिणा ल..

शुरू दिन से ऐसी कई तस्वीरें वायरल हुई जो देखने लायक हैं। सोशल मीडिया में भी शराब के साथ लोगों के चेहरे खिलखिलाते नजर आए।

पढ़ें- कोरोना संकट के बीच इस महिला सांसद ने बेटी को दिया जन्म, नाम रखा ‘कोरोना’

दिल्ली के कुछ इलाकों में पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी तो करोलबाग के एसएचओ को दुकानें बंद करानी पड़ गई। लेकिन यह तस्वीर सिर्फ दिल्ली की नहीं थी। लोगों के चेहरे और शहरों के नाम अलग अलग थे। लेकिन मकसद एक जैसा था, किसी तरह से जितना हो सके शराब की बोतलें उनकी घरों को शोभा बढ़ाएं।

पढ़ें- Watch Video: शायद ही आपने देखी होगी शराब के लिए ऐसी दिवानगी, बर्फबा…

शराब की दुकानों पर लगे लोगों को इस बात की परवाह ही नहीं थी कि यह समय कोरोना काल का है।  दो गज की दूरी तार तार होती रही। नजर तो दुकान के काउंटर पर लगी थी कि कहीं पेटियां और पेटियों में रखी शराब की बोतलें काउंटर तक पहुंचने से पहले खत्म न हो जाए। 

 
Flowers