The land slipped under the feet of the fiancee.. when the boy told a strange 'want' to the honeymoon

मंगेतर के पैरों तले खिसकी जमीन.. जब हनीमून को लेकर लड़के ने बताई अजीब सी ‘चाहत’

The land slipped under the feet of the fiancee.. when the boy told a strange 'want' to the honeymoon

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: December 21, 2021 1:01 pm IST

ब्रिटेन। हनीमून किसी भी कपल के लिए एक खास मौका होता है। इन खास लम्हों में दो लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं और अपने लाइफ पार्टनर के साथ नई-नई यादें बनाते हैं। हालांकि, ब्रिटेन के एक कपल का हनीमून प्लान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। पुरुष ने रिलेशनशिप पोर्टल पर हनीमून प्लान के बारे में बताया जिसके बाद लोग जमकर उसे लताड़ रहे हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पुरुष ने लिखा, ‘मैं अपने हनीमून पर अपने दोस्तों को साथ ले जाना चाहता हूं।’ क्या मैं कोई बेवकूफी कर रहा हूं?’ पुरुष ने लिखा, ‘7 महीने में मेरी शादी होने वाली है। मैं और मेरी मंगेतर जिस जगह हनीमून पर जा रहे हैं, वो हमेशा से मेरे दोस्तों का ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है। जब मैंने उन्हें बताया कि हम उसी जगह हनीमून पर जा रहे हैं तो मेरे दोस्तों ने कहा कि उन्हें जलन हो रही है और वो भी वहां जाना चाहते हैं।’

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शीतलहर: सीएम बघेल ने सभी कलेक्टर्स को अलाव जलाने और कंबल बांटने के दिए निर्देश, कहीं 1 डिग्री टेंपरेचर तो कहीं जमी बर्फ 

‘मैंने उनसे कहा कि मैं ऐसा हनीमून भी प्लान कर सकता हूं जिसमें हमारे सारे दोस्त भी शामिल हों। मेरे दोस्तों को मेरा ये आइडिया बहुत अच्छा लगा। हम सभी को ये जगह बहुत पसंद है लेकिन अफसोस की बात ये है कि हम कभी भी उस जगह पर एक साथ जाने का प्लान नहीं बना पाए। लेकिन इस बार सभी का प्लान आसानी से बन जा रहा है इसलिए मुझे लगा कि दोस्तों को भी साथ ले जाने का ये एक अच्छा मौका है।’

पढ़ें- भारत में ‘ओमिक्रॉन’ के अब तक 200 मामले सामने आए.. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

हालांकि, इस पुरुष ने जैसे ही अपने मंगेतर को अपने प्लान के बारे में बताया वो गुस्से में चीखने-चिल्लाने लगी। पुरुष ने लिखा, ‘मेरा आइडिया सुनते ही मेरी मंगेतर मुझ पर पागलों की तरह चिल्ला कर रोने लगी। वो कहने लगी कि मुझे उसके अलावा बाकी सबका ख्याल है। मैंने उसे समझाने की बहुत कोशिश कि मैंने ये प्लान पहले से नहीं बनाया था बस अचानक ही बन गया। मैंने बस इतना सोचा कि मेरे दोस्तों को भी उस जगह पर घूमने का अच्छा मौका मिल जाएगा। यहां तक कि मैंने अपनी मंगेतर से भी कहा कि अगर वो चाहे तो वो भी अपने दोस्तों को ला सकती है।’

पढ़ें- Omicron कोरोना पर दावे से बढ़ेगी पुरुषों की चिंता.. वैरिएंट को लेकर पहली बार आई डराने वाली स्टडी

‘मेरी मंगेतर ने मुझसे कहा कि मैं ऐसी बेतुकी बातें सोच भी कैसे सकता हूं। मेरा इतना अच्छा आइडिया उसे भयानक सा लग रहा था। उसने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं उसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करता हूं। उसने कहा कि हनीमून का प्लान सिर्फ हम दोनों के बीच में होना चाहिए और मैंने से इसे एक फ्रेंडशिप ट्रिप बना लिया। उसने मुझे गाली देते हुए कहा कि मैंने बिना उसकी सलाह लिए अपने दोस्तों ये डिस्कस भी कैसे कर लिया। हालांकि, उसकी ये बात मुझे सही लगती है। मुझे पहले अपनी मंगेतर की राय जान लेनी चाहिए थी लेकिन मुझे नहीं लगा था कि वो मेरे आइडिया का इतना बुरा मान जाएगी। मैंने सोचा था कि वो भी इसे मस्ती-मजाक में लेगी।’

 

 
Flowers