Electricity bill will come down from Power Energy Saver Saving Box claim this company

ज्यादा बिजली बिल आने से हैं परेशान, तो लगा लें ये डिवाइस, बहुत ही कम आएगा बिल! कीमत भी आपके बजट में

Power Energy Saver Saving Box: अगर आप बार-बार ज्यादा बिजली बिल आने से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: May 30, 2022 4:58 pm IST

Power Energy Saver Saving Box:  अगर आप बार-बार ज्यादा बिजली बिल आने से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। बस एक कोशिश से आप आसानी से बिजली बिल घटा सकते हैं यानी कम कर सकते हैं। गर्मी में AC और दूसरे होम अप्लायंसेज के चलने से अधिक बिजली बिल आ रही है, तो आप एक गैजेट का यूज करके बिजली को लगभग हॉफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव में हावी रहेगी बुलडोजर पॉलिटिक्स, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया ये आरोप

इसके लिए आपको Shakti Enviropure 15KW Power Energy Saver Saving Box का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये गैजेट ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी उपलब्ध है। वहीं इसकी कीमत भी बहुत कम है। 185 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस डिवाइस को लेकर दावा करती है कि ये काफी सिंपल प्रिंसीपल पर काम करता है। ये वोल्टेज को स्टेबल रखता है। ये करंट को कम करता है और पावर फैक्टर को इम्प्रूव करता है। इससे पावर लॉस कम होती है और इससे बिजली बचती है।

यह भी पढ़ें:  घर के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने को आप भी मानते है अंधविश्वास, तो जाने इसके पीछे का विज्ञान

Power Energy Saver Saving Box:  ये एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, फ्रीजर, फैन और दूसरे अप्लायंसेज के लिए काफी बेहतर है। कंपनी इस डिवाइस को लेकर दावा करती है कि ये आपके घर या ऑफिस का बिजली बिल को 35 परसेंट तक कम कर देता है। इस डिवाइस को बिजली मीटर के साथ लगाना होगा।