Dog's love for his owner: इसे कहते हैं वफादार साथी... भीड़ में बिछड़े कुत्ते को खींच लाया मालिक का प्यार, 200 KM पैदल चल पहुंचा घर |200 km paidal chalakar maalik ke paas pahuncha kutta

Dog’s love for his owner: इसे कहते हैं वफादार साथी… भीड़ में बिछड़े कुत्ते को खींच लाया मालिक का प्यार, 200 KM पैदल चल पहुंचा घर

इसे कहते हैं वफादार साथी... भीड़ में बिछड़े कुत्ते को खींच लाया मालिक का प्यार, 200 KM पैदल चल पहुंचा घर 200 km paidal chalakar maalik ke paas pahuncha kutta

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 03:44 PM IST
,
Published Date: August 1, 2024 3:44 pm IST

नई दिल्ली। आजकल बहुत से लोग अपने घरों में कुत्ता पालते हैं। बता दें कि को सबसे ज्यादा वफादार जानवर माना जाता है। कुत्ते न केवल अपने मालिक के प्रति बल्कि जिनसे उन्हें स्नेह मिलता है उनके प्रति भी वो अपना प्यार लूटाते और रक्षक की भूमिका भी निभाते हैं। कुत्ते और इंसान के बीच के रिश्तों के बहुत से किस्से आपने सुने होंगे। लेकिन, आज जो किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो आपके दिल को छू लेगा। इस कहानी को सुनकर आप हैरान भी हो जाएंगे की भला ऐसा कैसे हो सकता है।

Read More: Horror Films Released in 2024 August: अगस्त महीने में रिलीज होने वाली है हॉलीवुड की बेहद डरावनी फिल्में, अच्छे-अच्छों के छूटेंगे पसीने 

दरअसल, कर्नाटक का एक कुत्ता महाराष्ट्र में आकर अपने मालिक से बिछड़ गया। मालिक ने भी कुत्ते को बहुत खोजने की कोशिश की। लेकिन, नहीं मिलने पर वो मायूस होकर बिना कुत्ते के घर लौट आया। मालिक के चेहर पर मुस्कान तब लौटी जब चार दिन बाद उसने अपने कुत्ते को घर पर पाया। बता दें कि कुत्ता करीब 200 किलोमीटर तक पैदल चलकर वापस अपने मालिक के घर आ गया। अपना खोया हुआ कुत्ता पाकर मालिक तो खुश हो गया। लेकिन, गांव के लोग हैरान हो गए। कुत्ते के वापस मिलने की खुशी में फूलों की माला पहनाकर गांव में जुलूस भी निकाला गया।

Read More: Free Ultrasound Checkup: अब 76 प्राइवेट अल्‍ट्रासाउंड सेंटरों पर फ्री में होगा जांच, जानें कैसे मिलेगी ये सुविधा?

यह पूरा मामला बेलगाम जिले के निप्पनी तालुक के गांव यमगर्नी का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले ज्ञानदेव कुंभार अपने पालतू कुत्ते को वार्षिक आषाढ़ी यात्रा में 18 जुलाई को लेकर गए थे। लेकिनष भीड़ में खो देने के बाद अकेले लौट आए थे। जिसके बाद कुत्ते ने 200 किलोमीटर चलकर कर्नाटक के अपने गांव यमगर्नी तक यात्रा की और मालिक के पास पहुंचा। अब सोशल मीडिया पर ये खबर खूब वायरल हो रही है। यूजर पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बेलगाम जिले के एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन ने भी कुत्ते की तस्वीर ऑनलाइन शेयर की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers