Crow Ran Away With Girlfriend's Artificial Hair During Romance

Viral Video : गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस की हो चुकी थी पूरी तैयारी, Kiss करने ही वाला ही था कि कौंवे ने बिगाड़ दिया खेल

गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस की हो चुकी थी पूरी तैयारी, Crow Ran Away With Girlfriend's Artificial Hair During Romance

Edited By :  
Modified Date: September 2, 2024 / 02:32 PM IST
,
Published Date: September 2, 2024 2:32 pm IST

नई दिल्लीः Crow Ran Away With Girlfriend’s Artificial Hair सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए.. कुछ कहा नहीं जा सकता है। इनमें से कुछ वीडियो मजेदार भी होते हैं, जिसे देखकर यूजर खुद को शेयर करने से नहीं रोक सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। अक्सर आपने देखा होगा कपल जब कभी एकसाथ होते हैं तो उस मूमेंट को कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं ताकि वो उनकी एक खूबसूरत याद बन जाए। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि कैमरे में रिकॉर्ड करने के चक्कर गड़बड़ी हो जाती है। जिसके बाद जमकर किरकिरी भी होती है।

Read More : Teachers day wishes in Hindi: इस शिक्षक दिवस को बनाए और भी खास, अपने गुरुजनों को भेजें ये बधाई और शुभकामना संदेश 

Crow Ran Away With Girlfriend’s Artificial Hair वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किस सीन को कैप्चर कर रहा होता है, इसके लिए वो बड़ा ही प्यार सेटअप तैयार करता है। अब जैसे ही किसिंग सीन शुरू होता है इसी दौरान एक कौवा आ जाता है और लड़की के बाल उड़ाकर ले जाता है। जिसे देखने के बाद लड़के की आंखें फटी की फटी रह जाती है और लड़की वहीं सोच में पड़ जाती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @maan_singh_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि अजब प्रेम की गजब कहानी। इस क्लिप को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ लड़का भी सोच रहा होगा कि ये सब क्या देखना पड़ रहा है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ यहां तो भाई लड़के के साथ खेल हो गया।’ एक और ने कहा- ब्रेकअप, एक अन्य ने कहा- ‘कौवा गलत टाइम पर गया’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by maan_singh__500k (@maan_singh__500k) 

Read More : Teeja Pora in CM House: मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोला की धूम, सीएम साय ने धर्मपत्नी संग की भगवान शिव और नंदीराज की पूजा, देखें तस्वीरें 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो