नई दिल्ली: Couple Romance in Auto सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। कई बार वायरल वीडियो ने किसी को रातोंरात स्टार बना दिया है तो कभी इन्हीं वायरल वीडियो की वजह से लोगों की पोल भी खोलकर रख दी है। ऐसा ही पोल खोलने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कपल ऑटो के अंदर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है।
Couple Romance in Auto सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो खड़ी हुई है और कुछ लोग पेट्रोल डलवाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। वहीं, जब लोगों की नजर ऑटो पर पड़ी तो देखकर दंग रह गए। ये क्या ऑटो में बैठे प्रेमी-प्रेमिका जमाने की परवाह किए बिना ही रोमांस करने में लगे हुए हैं। हालांकि कुछ देर बाद ऑटो आगे बढ़ गई, लेकिन कपल अपने काम पर लगे ही रहे।
सार्वजनिक स्थान पर रोमांस करना जहां कई लोग मौजूद हों, इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ ने इसे युवाओं की “स्वतंत्रता” के रूप में देखा, जबकि कई लोगों ने इसे सामाजिक शिष्टाचार के खिलाफ माना। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करते हैं, जो मनोरंजन के साथ-साथ कई बार लोगों को असहज भी कर देते हैं। सवाल यह उठता है कि क्या सार्वजनिक जगहों पर इस प्रकार की हरकतों को सही ठहराया जा सकता है?
Moment hai bhai moment hai ❤️ pic.twitter.com/YiQD30ku4R
— 𝘼𝘿𝙄𝙏𝙔𝘼 𝙅𝙃𝘼 (@this_is_aj__) October 19, 2024
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
4 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
6 days ago