समस्तीपुर: भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसके साथ ही भारत को जुगाड़ों का देश भी कहा जाता है। यहां हर गांव में खेती की जाती है। (Carries Hay On BMW Car) भारत से चावल विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है। हालांकि खेती करने वाले किसानों की हालत हमेशा दयनीय देखने को मिलता है। खेती किसानी में मौसम की मार की वजह से कई बार किसानों को मूल कमाई भी नहीं हो पाती। लेकिन आज हम आपको बिहार के एक ऐसे किसान के बारे में बताते जा रहे हैं, जिससे देख हर कोई दंग है।
दरअसल, बिहार का एक किसान समस्तीपुर के रहने वाले अंशु बीएमडब्लू कार से चलते हैं। इतना ही इनकी सादगी लोगों को तब पसंद आई जब सोशल मीडिया पर इनकी एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो में अंशु अपने बीएमडब्ल्यू कार के उपर जनेर यानी हरी घास लाद कर खेत से घर ले जाते दिखें। किसान अपने खेत से रोजाना की तरह खेत से बीएमडब्लू के रूफ पर घास रख कर घर ले जा रहे थे, इसी बीच किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब पूरे देश में इस किसान की चर्चा हो रही है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
https://forms.gle/77gjGHU8LnpfSe5G8
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
https://forms.gle/2PBKDRUF42ZzX8ve8
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें