Pakistani bride brother video viral : स्पैनिश वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ तो आपको याद ही होगी। इस सीरीज ने स्पेन ही नहीं दुनिया के अन्य देशों में भी खूब धमाल मचाया और लोगों को इसका कॉन्सेप्ट भी बहुत पसंद आया। इस वजह से लोग सीरीज में पहने गए चोरों वाले कपड़ों को इतना पसंद करने लगे कि आज भी जगह-जगह पहने दिख जाते हैं। चोरों के मास्क भी काफी पॉपुलर हुए। एक पाकिस्तानी शादी में भी मनी हाइस्ट वाले चोर के अंदाज में आकर दुल्हन के भाई ने सभी को चौंका दिया। अब इस मजेदार शादी का वीडियो वायरल हो रहा है।
Read more: स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ा झटका! 1 मई से बदल जाएंगे incoming Call और SMS के ये नियम
इन दिनों एक पाकिस्तानी शादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ‘मनी हाइस्ट’ वाले चोर के कपड़े और मास्क पहनकर शादी में घुस आता है और दूल्हे के जूते चुराकर डांस करने लगता है। वीडियो को वर्दा सिकंदर नाम की एक पाकिस्तानी दुल्हन ने शेयर किया है। उसने लिखा- जूतों को बेला सियाओ! मैं अपनी शादी में कुछ भी साधारण नहीं चाहती थी।
इस वजह से मुझे और मेरी बहन को मनी हाइस्ट के अंदाज में जूता चुराई का आइडिया आया। मैंने अपने भाई से कहा कि अमेजन से मनी हाइस्ट वाला कॉस्ट्यूम खरीद ले। उसने ऐसा ही किया और अपनी पूरी एंट्री की कई बार रिहर्सल कर ली। शादी में हर किसी को ये मजेदार लगा। इतना बढ़िया जूता चोर बनने के लिए ताहा जुबैर तुम्हारा शुक्रिया।
Pakistani bride brother video viral : वायरल वीडियो में दुल्हन का भाई मनी हाइस्ट वाले चोर का कॉस्ट्यूम और मास्क पहनकर शादी में घुसता है और दौड़ते हुए स्टेज की तरफ बढ़ता है जहां दूल्हा-दुल्हन बैठे नजर आ रहे हैं। तभी वो दूल्हे के पैरों से जूता छीन लेता है और फिर डीजे फ्लोर पर जाकर डांस करने लगता है। उसके साथ और भी लोग डांस करते दिखाई दे रहे हैं। युवक कई लोगों के साथ फोटो खिंचवाता भी नजर आ रहा है। हर कोई इस हरकत को देखकर हंस रहा है। ऐसा वाकई लग रहा है कि उसकी इस हरकत ने सभी का दिल जीत लिया। बैकग्राउंड में वेब सीरीज का टाइटल ट्रैक, बेला सियाओ भी भांगड़ा बीट पर बजता सुनाई दे रहा है।
View this post on Instagram
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
5 days ago