bride did not go to her sasural for her brother: समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। भाई-बहन का ऐसा प्यार शायद ही आपने कहीं देखा होगा। जहां सात फेरे लेने के बाद भी अपने भाई के लिए बहन ने ससुराल जाने से मना कर दिया। दुल्हन की विदाई हो चुकी थी लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद ही उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। अपने भाई से बात करने की जिद्द करने लगी लेकिन दूल्हे ने जब उसे बात नहीं करवाया तो उसने साथ चलने से उसने इंकार कर दिया, जिसके बाद मायके वाले मौके पर पहुंचे और दुल्हन को अपने साथ ले गए।
पूरा मामला समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह लगूनिया का हैं। बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र से शुक्रवार को बारात बेझाडीह लगूनिया गांव आई थी। बड़े ही धूमधाम से रात में विवाह संपन्न हुआ और शनिवार सुबह लड़की की विदाई हुई लेकिन महज 3 किलोमीटर आगे बढ़ते ही दुल्हन ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बारात को घेर लिया क्योंकि लड़की ने अपने अपरहण की बात कहकर हल्ला करना शुरू कर दिया था।
bride did not go to her sasural for her brother: लड़की ने बताया कि उसे ये जानकारी मिली कि उसके छोटे भाई की अचानक तबीयत खराब हो गई है। दुल्हन ने गाड़ी रोकने की बात कही और दूल्हे से फोन पर परिजनों से बात कराने की बात कहीं लेकिन दूल्हे ने मोबाइल देने और उसके परिजनों से बात करने से इंकार कर दिया। दुल्हन सड़क पर उतरकर बिशनपुर रोसरा मार्ग हनुमान मंदिर के पास चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसे देखकर ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। लेकिन थोड़ी देर बाद लोगों को पूरा मामला समझ में आ गया।
लोगों के काफी समझाने के बाद भी दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। मामले की सूचना दुल्हन के परिवार वालों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिवार वालों के समझाने के बावजूद भी लड़की ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई तो फिर मायके वाले उसे वापस अपने साथ लेकर चले गए।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
3 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
5 days ago