नई दिल्ली: Bride Breaks Relationship with Boyfriend शादी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी तोड़कर अपने से 24 साल बड़े शख्स के साथ शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि अब दोनों मां बाप बनने वाले हैं। युवती ने जब इस बात का खुलासा किया कि उसने शादी क्यों तोड़ दी तो सुनकर हर कोई हैरान रह गया। फिलहाल दोनों अपनी जिंदगी में सुखी हैं और जल्द ही अमांडा कैनन मां बनने वाली है।
Bride Breaks Relationship with Boyfriend मिली जानकारी के अनुसार अमांडा ने अप्रैल 2017 में उस शख्स से शादी तोड़ दी थी, जिससे वह कॉलेज के समय से प्यार करती थीं। उन्होंने बताया कि वह कुछ वक्त तक सिंगल रहीं। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘अपने पुराने रिलेशनशिप में मैं हारा और थका हुआ महसूस करती थी। मैंने शादी तोड़ दी क्योंकि मुझे अंदर से ऐसा महसूस हुआ कि मुझे ये करना ही होगा।’
अमांडा का कहना है कि वह सामने से ऐस के पास गईं। वह कहती हैं, ‘प्यार-प्यार होता है, आप खुद से बड़े या छोटे शख्स से प्यार कर सकते हैं। शायद हमारी आत्माएं एक अलग समय में मिली हैं। मुझे पता था कि वह कौन हैं और मैं उसके पास गई और खुद के बारे में बताया।’ वहीं, ऐस का कहना है कि पहली पत्नी से तलाक हो गया था और उन्होंने दोबारा शादी नहीं करने की कसम खाई थी, लेकिन फिर उन्हें अमांडा मिल गईं। ऐस का कहना है, ‘जब मेरा पहला बच्चा हुआ, मैं 30 साल का था और इस बच्चे के जन्म पर 55 साल का हो जाऊंगा।’
ऐस से मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘हमने नंबर एक्सचेंज किए और हम तुरंत एक दूसरे के प्रति आकर्षित हुए।’ वहीं ऐस कहते हैं, ‘मेरा तभी तलाक हुआ था, मैं घर पर अकेला रहता था। मैं उस वक्त बैठकर फिश टाकोज खा रहा था, तभी वो आईं और अपना परिचय देने लगीं। मैं वाकई में तुरंत उनकी सुंदरता देखकर आकर्षित हो गया, लेकिन मुझे पता था कि हमारे बीच उम्र का बड़ा फासला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी सुंदर लड़की मुझमें दिलचस्पी लेगी।’ बस यहीं से दोनों रिलेशनशिप में आ गए।
अमांडा का कहना है कि कम उम्र के लड़के अपरिपक्व होते हैं और लड़कियों को छोड़ देते हैं। वहीं एस 54 साल के हैं और लोग उन्हें कई बार पिता और बेटी समझ लेते हैं। दोनों को ऑनलाइन दुनिया में भी लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। मुलाकात के बाद ऐस ने अमांडा को न्यूयॉर्क के एक रेस्त्रां के बाहर शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने जमाइका में अपने करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी कर ली। अमांडा कहती हैं, ‘मुझे ये बिल्कुल महसूस नहीं हुआ कि मैंने कोई गलत फैसला लिया है। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि यह सही है।’
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago