Boyfriend asked for breakup with girlfriend in a unique way, letter gone Viral

प्रेमी ने अनोखे अंदाज में मांगा प्रेमिका से ब्रेकअप, कहा पुराना बॉयफ्रेंड… बड़ा भाई, देखिए वायरल लेटर

Boyfriend asked for breakup with girlfriend in a unique way, letter gone Viral : प्रेमी ने अनोखे अंदाज में मांगा प्रेमिका से ब्रेकअप, कहा...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: July 4, 2022 10:30 am IST

Viral Breakup Letter : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी चीजें वायरल होती है जो हर जगह चर्चा का विषय बन जाती है। अब इस ब्रेकअप लेटर को ही देख लीजिए। इस लेटर में अपनी गर्लफ्रेंड से परेशान युवक ने अलग ही अंदाज में ब्रेकअप करने की सिफारिश की है। ब्रेकअप लेटर में लिखी बात को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, प्रेमी ने बेक्रअप लेटर में लिखा है कि वो उसे अपना ‘बड़ा भाई’ समझे और उसकी गलतियों को माफ कर दे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More : Corona Update : राजधानी में बढ़ता कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले इतने नए मामले, गाइडलाइन्स जारी

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों के ब्रेकअप लेटर बहुत वायरल हो रहा है। यूजर्स इस ब्रेकअप लेटर को पढ़कर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यह लेटर अलग-अलग सोशल मीडिया में प्लेटफॉर्म पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है। इस लेटर के अनुसार प्रेमी की प्रेमिका का नाम सुप्रिया है। जिससे युवक ब्रेकअप करना चाहता है।

Image

Read More : Weather Update : राजधानी समेत इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

पुराना बॉयफ्रेंड, वर्तमान बड़ा भाई

चलिए हम आपको बताते है युवक ने कैसे अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप की मांग की। बता दें प्रेमिका सुप्रिया को लिखे ब्रेकअप पत्र में प्रेमी ने लिखा कि मेरी प्रिय पूर्व प्रेमिका 21वीं सदी में मेरे जैसे लड़के की हिम्मत नहीं है कि तुम जैसी चालाक लड़की के साथ रिलेशनशिप में सके। इसलिए मैं चाहता हु की हम ये रिश्ता यहीं खत्म कर दें। इसके साथ ही आगे युवक ने लिखा कि अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो मुझे अपना बड़ा भाई समझकर माफ कर देना। तुम्हारा पुराना बॉयफ्रेंड वर्तमान में बड़ा भाई ‘सुजान’।

Read More : LLB छात्र के साथ चार युवकों ने किया दुष्कर्म, टुकड़े करके नाले में फेंका शव, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

 
Flowers