Viral Breakup Letter : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी चीजें वायरल होती है जो हर जगह चर्चा का विषय बन जाती है। अब इस ब्रेकअप लेटर को ही देख लीजिए। इस लेटर में अपनी गर्लफ्रेंड से परेशान युवक ने अलग ही अंदाज में ब्रेकअप करने की सिफारिश की है। ब्रेकअप लेटर में लिखी बात को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, प्रेमी ने बेक्रअप लेटर में लिखा है कि वो उसे अपना ‘बड़ा भाई’ समझे और उसकी गलतियों को माफ कर दे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों के ब्रेकअप लेटर बहुत वायरल हो रहा है। यूजर्स इस ब्रेकअप लेटर को पढ़कर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यह लेटर अलग-अलग सोशल मीडिया में प्लेटफॉर्म पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है। इस लेटर के अनुसार प्रेमी की प्रेमिका का नाम सुप्रिया है। जिससे युवक ब्रेकअप करना चाहता है।
चलिए हम आपको बताते है युवक ने कैसे अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप की मांग की। बता दें प्रेमिका सुप्रिया को लिखे ब्रेकअप पत्र में प्रेमी ने लिखा कि मेरी प्रिय पूर्व प्रेमिका 21वीं सदी में मेरे जैसे लड़के की हिम्मत नहीं है कि तुम जैसी चालाक लड़की के साथ रिलेशनशिप में सके। इसलिए मैं चाहता हु की हम ये रिश्ता यहीं खत्म कर दें। इसके साथ ही आगे युवक ने लिखा कि अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो मुझे अपना बड़ा भाई समझकर माफ कर देना। तुम्हारा पुराना बॉयफ्रेंड वर्तमान में बड़ा भाई ‘सुजान’।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
5 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
7 days ago