Boy made Iron Man suit out of junk : नई दिल्ली। मणिपुर के एक लड़के ने कबाड़ से ‘आयरन मैन सूट’ बनाकर दिखाया। प्रेम के इस हुनर को देख महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा खासे प्रभावित हुए।
पढ़ें- बिल्लियों की वजह से बच गई जान, बच्चे को नाले में बहता देख बिल्लियों ने मचाया शोर
अब उन्होंने प्रेम और उनके भाई-बहनों की पढ़ाई का खर्च उठाने के अपने वादे को पूरा किया है। खुद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 100% उपस्थिति के साथ जल्द खुलेंगे स्कूल, कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने इम्फाल के रहने वाले प्रेम नाम के एक किशोर का वीडियो शेयर किया था, जिसमें प्रेम स्क्रैप से बना ‘आयरन मैन सूट’ पहने हुए नजर आया था। दिलचस्प बात ये थी कि प्रेम ने खुद इस सूट को कबाड़ से तैयार किया था।
पढ़ें- पूर्व विधायक उमेश चंद्र स्वैन का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
प्रेम के टैलेंट को देखकर आनंद महिंद्रा ने उसकी तारीफ करते हुए कई ट्वीट्स किए और वादा किया कि महिंद्रा फाउंडेशन प्रेम और उनके भाई-बहनों की पढ़ाई का खर्च वहन करेगा।
Our Group’s Chief Design Officer, @BosePratap is equally inspired by Prem & will be connecting with Prem to mentor his career. @SheetalMehta the head of the Mahindra Foundation will facilitate the continuing education of Prem & his siblings… (3/3) pic.twitter.com/wVDG6MZmYN
— anand mahindra (@anandmahindra) September 30, 2021
पढ़ें- CBI में 3 नए संयुक्त निदेशक नियुक्त, तीन वरिष्ठ IPS अफसरों को मिली जिम्मेदारी
अपनी बात पर खरा उतरते हुए उद्योगपति महिंद्रा ने बीते दिन एक ट्वीट में खुलासा किया कि प्रेम इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने हैदराबाद के महिंद्रा विश्वविद्यालय पहुंच गया है।
I had tweeted about Prem, the young man from Imphal who used scrap material to build an ‘Iron Man’ suit. I was keen to support his obvious talent & I’m grateful to our Auto sector partners, Shivz Autotech in Imphal for visiting Prem & his family to understand his desires. (1/3) pic.twitter.com/i7RQLXUl6E
— anand mahindra (@anandmahindra) September 30, 2021
Follow us on your favorite platform: