Black Hairy Tongue: अमेरिका से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसके बारे में जानकर दुनियाभर के विशेषज्ञ और डॉक्टर्स हैरान रह गए हैं। अमेरिका में एक शख्स की जीभ अचानक से काली पड़ने लगी और उस पर काले मोटे बाल उग आए।
पढ़ें- यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर विधानसभाओं में 55 साल से अधिक आयु के विधायकों की संख्या में इजाफा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स की जीभ में उगे बालों को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए हैं। 50 साल के इस शख्स ने अपने साथ हुई इस अनोखी बीमारी के बारे में डॉक्टर्स को बताया कि उसके जीभ में बालों के उगने के बाद किसी भी तरह का दर्द तो महसूस नहीं होता लेकिन इससे उसे कई तरह की परेशानी हो रही है।
पढ़ें- Yamaha Aerox 155 में गजब की माइलेज..परफॉर्मेंस में देश का बेस्ट स्कूटर..देखिए इसके शानदार फीचर्स
जब डॉक्टर्स ने शख्स के जीभ की जांच की तो पाया कि जीभ में काले रंग के बालों के नीचे पीले रंग की परत भी मौजूद है। इसके ऊपरी हिस्से में काले बाल उगे हैं। JAMA Dermatology Journal में इस अनोखी बीमारी पर एक आर्टिकल लिखा गया। इसमें लिखते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि जीभ पर एक मोटी काली परत पड़ गई। वहीं जीभ के बीचों बीच तथा पीछे की तरफ पीले रंग की परत थी।
पढ़ें- सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! पेट्रोल की टेंशन हमेशा के लिए खत्म.. कीमत भी कम
इसके अलावा एंटीबायोटिक दवाओं के दुष्प्रभाव, धूम्रपान अथवा नरम आहार खाने के वजह से भी ऐसा हो सकता है। इसके अलावा खराब मौखिक स्वच्छता, शुष्क मुंह भी इसका कारण हो सकती है। डॉक्टर्स के अनुसार, इस बीमारी का इलाज सही खाना खाने और मुंह साफ रखकर किया जा सकता है। डॉक्टर्स ने इस बीमारी से पीड़ित शख्स को मुंह की देखभाल करने और उचित सफाई करने का सलाह दिया।
पढ़ें- यूक्रेन के सैन्य अड्डे रूसी हवाई हमला.. 9 लोगों की मौत, 57 घायल
इसे ‘ब्लैक हेरी टंग सिंड्रोम’ कहा जा रहा है। शख्स ने बताया कि उसे तीन महीने पहले एक बीमारी हुई थी, जिससे उसके शरीर के बाईं तरफ कमजोरी आ गई थी। इसके बाद उन्होंने शुद्ध खाना और तरल पदार्थ लेना शुरू किया था। अब उसे जीभ पर अजीबोगरीब बीमारी हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जीभ पर मृत त्वचा कोशिकाओं के निर्माण की वजह से ऐसा हो सकता है।
Man Discovers He Has Especially Severe Case Of "Black Hairy Tongue"https://t.co/lE8kO0aYMF pic.twitter.com/gGCkQFVv5w
— IFLScience (@IFLScience) March 10, 2022
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
5 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
7 days ago