Biggest Joint family in India

एक छत के नीचे साथ रहते हैं 72 लोग, बहुओं की आ जाती है शामत, रोज का खर्च सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Biggest Joint family in India : महाराष्ट्र के सोलापुर का एक परिवार बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में है। यह परिवार इतना बड़ा है कि इनको

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: November 16, 2022 3:07 pm IST

मुंबई : Biggest Joint family in India : महाराष्ट्र के सोलापुर का एक परिवार बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में है। यह परिवार इतना बड़ा है कि इनको देखने वाले लोग भी हैरान रह जाते हैं। यह एक जॉइंट फैमली है और इस परिवार में 72 सदस्य हैं, जो कि एक छत के नीचे हंसी-खुशी रहते हैं। इस परिवार को दोईजोडे परिवार एके नाम से जाना जाता है। आपको जानकार हैरान होगी की दोईजोडे परिवार में 1000 से 1200 रुपये तक की सब्जियों की खपत प्रतिदिन होती है। वहीं, 10 लीटर दूध एक दिन में लग जाता है।

यह भी पढ़ें : रात के अंधेरे में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ऐसी हालत में देख ससुराल वालों ने दी खौफनाक सजा

100 साल पहले सोलापुर आया था दोईजोडे परिवार

Biggest Joint family in India :  बता दें कि, दोईजोडे परिवार मूल रूप से कर्नाटक से आता है और लगभग 100 साल पहले सोलापुर आया था। इस व्यापारी परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ, एक घर में रहती हैं। परिवार की महिला सदस्यों का कहना है कि शुरुआत में वो परिवार में सदस्यों की संख्या से डरती थी। लेकिन अब वो इसमें घुल मिल गई हैं। दोईजोडे परिवार के वीडियो को ट्विटर पर @Ananth_IRAS यूजर ने शेयर किया है। यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘एक भारतीय संयुक्त परिवार की सुंदरता।’

यह भी पढ़ें : PMV EaS-E Launch : देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, मात्र 4.79 लाख रुपये में मिलेंगे ये धांसू फीचर 

दोईजोडे परिवार को रोज होती है 10 लीटर दूध की जरूरत

Biggest Joint family in India :  वीडियो में परिवार के एक सदस्य अश्विन दोईजोडे कहते हैं- ‘हमारा इतना बड़ा परिवार है कि हमें सुबह और शाम मिलाकर 10 लीटर दूध की जरूरत होती है। हर दिन खाने में लगभग 1200 रुपये की सब्जियां लग जाती हैं। नॉनवेज खाना इससे तीन से चार गुना अधिक महंगा पड़ता है। अश्विन आगे कहते हैं- हम साल भर का चावल, गेहूं और दाल खरीदते हैं। करीब 40 से 50 बोरी। हमें इतनी बड़ी मात्रा की आवश्यकता होती है, इसलिए हम थोक में खरीदते हैं। यह थोड़ा किफायती होता है।

यह भी पढ़ें : MMS लीक होने के बाद सामने आया अंजलि का ऐसा वीडियो, लोगों ने कर दी HD वीडियो की मांग, कहा- DSP के लिए सजी हो लेकिन….

दोईजोडे परिवार की बहु ने कही ये बात

Biggest Joint family in India :  संयुक्त परिवार की बहू नैना दोईजोडे कहती हैं- इस परिवार में पैदा हुए और पले-बढ़े लोग आसानी से रहते हैं। लेकिन जो महिलाएं इसमें शादी कर आई हैं, उन्हें शुरू में थोड़ी मुश्किल होती है। शुरुआत में मुझे इस परिवार के संदस्यों की संख्या से डर लगता था। लेकिन सबने मेरी मदद की। मेरी सास, बहन और देवर ने मुझे घर में एडजस्ट करने में मदद की। अब सबकुछ सामान्य है।

यह भी पढ़ें : MS Dhoni In IPL 2023: ‘द ग्रेट थाला’ ही संभालेंगे CSK की कमान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

आपस में ही एन्जॉय करते हैं परिवार के बच्चे

Biggest Joint family in India :  इस परिवार के बच्चे आपस में ही एन्जॉय करते हैं। उन्हें खेलने-कूदने के लिए मोहल्ले के दूसरे बच्चों के साथ नहीं जाना पड़ता। परिवार की युवा सदस्य अदिति दोईजोडे कहती हैं- ‘जब हम बच्चे थे, तो हमें कभी खेलने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता था। हमारे पास परिवार के इतने सारे सदस्य हैं कि हम आपस में ही खेल लेते थे। इसने हमें किसी और के साथ बात करने के लिए काफी हिम्मती बनाया है। इतने सारे लोगों को एक साथ रहते हुए देखकर मेरे दोस्त बहुत खुश होते हैं।’

यह भी पढ़ें : सीएम ने कर दिया 1 लाख भर्ती का ऐलान, लेकिन क्या संभव है एक साथ, नियमों में होने जा रहा बदलाव 

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे लोग

Biggest Joint family in India :  सोशल मीडिया पर इस परिवार को लेकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- अद्भुत परिवार, दूसरे यूजर ने भारतीय संस्कृति की प्रशंसा की, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- भाग्यशाली, वाकई खूबसूरत है ये परिवार, एक और यूजर ने लिखा- दुखद, हम भारतीयों ने 21वीं सदी की शुरुआत में संयुक्त परिवार के कॉन्सेप्ट को खो दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers