Bhabhi-devar became uncontrollable : शादी के मौसम में आपने लोगों के कई तरह के अनोखे कारनामें देखें होंगे। लेकिन यहां तो एक शादी में माहौल ऐसे बना कि डीजे बजते ही लोग खुद ब खुद थिरकने लगे। यह गाना भी सपना चौधरी का था जिसमें लोगों को रोकना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक बेचारे डांस के प्रेमी देवर-भाभी खुद को कैसे रोक पाते। बिना किसी और का इंतजार किए झट से डीजे पर चढ़कर देवर-भाभी की जोड़ी ने ऐसा कमाल दिखाया कि देखने वाले उनकी केमिस्ट्री को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।
यूट्यूब पर देवर-भाभी का धमाकेदार डांस वायरल हो गया। सपना चौधरी का हरयाणवी गाना बजते ही देवर-भाभी खुद को रोक नहीं पाए और झट से डीजे पर चढ़कर गदर मचाया। दोनों की डांसिग और अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। वीडियो में देवर भाभी की ट्यूनिंग भी बेहद कमाल की लग रही है तभी तो वीडियो को 18 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल गए।
Ankit Jangid के यूट्यूब चैनल पर देवर-भाभी का डांस शेयर होते ही जबरदस्त वायरल हो गया। वीडियो में दोनों किसी शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहे हैं। असल में गाना बज रहा है सपना चौधरी का, फिर तो डांस प्रेमी खुद को रोक ही नहीं सकते। लिहाजा देवर और भाभी झट से डीजे पर चढ़ गए और जमकर अपना डांस टैलेंट दिखाया।
Read more: 3 लड़कों ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, फिर भाई से बोला ‘सुना है तेरी बहन का रेप हुआ’
डांस के दौरान दोनों ने हरे कलर में एक दूसरे के साथ मैच करते कपड़े पहने थे, जिससे उनकी जोड़ी भी कमाल की लग रही थी। दोनों डांस को खूब एन्जॉय करते भी दिखाई दे रहे थे। यह जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गई।
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
5 days ago