Bhaang pine se kya hota hai: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की प्रिय भांग और धतूरा चढ़ाया जाता है। इस दिन शंकर जी के कई मंदिरों में ठंडाई बनाने के साथ चढ़ाई भी जाती है। इस दिन मंदिरों के बाहर भी भांग बांटी जाती है। जिसे शिवभक्त बड़े मजे से पीते है। वैसे होली पर भी भांग पीने का रिवाज है। हमारे देश में भांग का सेवन भारत में प्राचीन काल से हो रहा है। इसे हमारी संस्कृति का हिस्सा भी माना जाता है। ड्राइफूट्स के साथ भांग को पीसकर बनाई जाने वाली दूध की ठंडाई काफी लोकप्रिय है। कहा जाता है भांग का सरूर कुछ अलग ही होता है। भांग का दूसरे नशा की तुलना में अलग तरह का होता है, क्योंकि ये काफी हद तक शरीर के तंत्र पर आपकी पकड़ को खत्म कर देता है।
Bhaang pine se kya hota hai: अगर भांग कम मात्रा में ली गई है तो निश्चित तौर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं होगा और अगर हुआ भी ज्यादा समय के लिए नहीं। चूंकि मेवों के साथ भांग को बारीक पीस कर बनाई गई ठंडाई काफी स्वादिष्ट होती है। लिहाजा अक्सर लोग इसे ज्यादा ही पी जाते हैं। इसके बाद वे जो भी काम करना शुरू करते हैं उसी को बार – बार करते हैं। कई बार उन्हें नशे के दौरान लगता है कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी करते रहते हैं। भांग पीने के बाद अकसर लोगों को ऐसा भी लगता है कि वे विस्तर के उपर उड़ रहे हो। भांग का ज्यादा नशा दो से तीन दिनों तक रहता है कई बार इसका प्रभाव हफ्ते भर भी रह जाता है। कोई भी ये नहीं कह सकता है कि भांग का नशा तब कितनी देर में उतरेगा।
Bhaang pine se kya hota hai: भांग का नशा तुरंत नहीं होता। इसे असर में आने में दो से तीन घंटे लग जाते हैं। लेकिन ये जब चढ़ना शुरू करती है तो चढ़ती ही जाती है और सुरूर बढ़ने लगता है। ये वो स्थिति है जब दिमागी तौर पर शरीर का नियंत्रण खत्म होने लगता है। मसलन इसके नशे को चढ़ने के बाद लोग या तो लगातार हंसते रहते हैं या फिर रोते रहते हैं।
Bhaang pine se kya hota hai: भांग के लगातार सेवन करने से आपके शरीर को नुकसान होता है। साथ ही कई साइड इफेक्ट भी होते है। इसका असर दिमाग पर पड़ता है। भांग का सेवन करने वालों में यूफोरिया, एंजाइटी, याददाश्त का असंतुलित होना, साइकोमोटर परफार्मेंस जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं।
– भांग के सेवन से मस्तिष्क पर खराब असर पड़ता है।
– गर्भवती महिलाओं से भ्रूण पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
– याददाश्त पर होता है इसका असर।
– आंखों और पाचन क्रिया के लिए भी अच्छी नहीं।
– जब भांग की पत्तियों को चिलम में डालकर इससे धूम्रपान किया जाता है तो इसके रासायनिक यौगिक तीव्रता से खून में प्रवेश करते हैं। सीधे दिमाग और शरीर के अन्य भागों में पहुंच जाते हैं।
– ज्यादा नशा मस्तिष्क के उन रिसेप्टर्स को प्रभावित करता है, जो खुशी, स्मृति, सोच, एकाग्रता, संवेदना और समय की धारणा को प्रभावित करते हैं।
– भांग के रासायनिक यौगिक आंख, कान, त्वचा और पेट को प्रभावित करते हैं।
– भांग के नियमित उपयोग से साइकोटिक एपिसोड या सीजोफ्रेनिया (मनोभाजन) होने का खतरा दोगुना हो सकता है।
– भूख में कमी, नींद आने में दिक्कत, वजन घटना, चिडचिडापन, आक्रामकता, बेचैनी और क्रोघ बढना जैसे लक्षण शुरू हो जाते हैं।
– यदि कोई व्यक्ति 15 दिन तक लगातार भांग का सेवन करे तो वह आसानी से मानसिक विकार का शिकार हो सकता है।
ये भी पढ़ें- शिवरात्रि के मौके पर मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, शबनम बनी रानी, सनातन धर्म को लेकर कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मूल वेतन में होगी 20 फीसदी की वृद्धि, मिलेगा इस विशेष भत्ते का लाभ
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
3 days agoSex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
1 week ago