ब्राजील: Time Table for Love wives बीते दिनों यहां से एक खबर आई थी कि एक शख्स ने एक साथ 9 युवतियों से शादी की है। मीडिया जगत में इस शख्स की जमकर चर्चा हुई थी। लेकिन 9 युवतियों से शादी करने वाला यह शख्स एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल इस बार शख्स अपनी पत्नियों के साथ प्यार करने के लिए टाइम टेबल बनाने को लेकर चर्चा में आ गया है। बता दें कि इस शख्स ने ‘प्यार करने की आजादी के समर्थन’ और ‘एक ही बार शादी करने की प्रथा के विरोध’ में 9 शादी की थी।
Time Table for Love wives बताया गया कि आर्थर ओ उर्सो (Arthur O Urso) की नौ पत्नियां हैं और अब वह सभी को बराबर टाइम नहीं दे पाने की वजह से परेशान हैं। पत्नियों की डिमांड पर आर्थर ने सभी को बराबर समय देने के लिए एक ‘प्यार का टाइम टेबल’ बनाया। ऐसा इसलिए किया ताकि वो सभी को प्यार दे सके। हालांकि, प्लान आर्थर के काम नहीं आया।
द सन की खबर के अनुसार आर्थर ने प्रत्येक पत्नी को बराबर प्यार देने के लिए एक शेड्यूल बनाया। लेकिन इसका पालन करना उनके लिए बेहद तनावपूर्व और थकानेवाला साबित हुआ। उनके लिए कई पत्नियों के बीच किसी एक पर फोकस करना काफी मुश्किल था और अक्सर जब वह अपनी एक पत्नी के साथ होते तो किसी दूसरी के बारे में सोचते। आर्थर ने कहा कभी-कभी तो मुझे ऐसा महसूस होता था कि मुझे दवाब में अपनी पत्नियों को प्यार करना पड़ रहा है। सभी को समय देने के बावजूद भी कोई न कोई पत्नी किसी बात पर गुस्सा हो जाती थी।’
Read More: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए के बाद अब इन तीन भत्ते में हो सकती है बढ़ोत्तरी
आर्थर ने आखिर में कहा कि टाइम टेबल वाला प्यार हमारे लिए सही नहीं था। अब हम प्राकृतिक तरीके से प्यार करते हैं और यह सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग चीजों का एकसाथ अनुभव करना मजेदार होता है। आर्थर की पत्नियों को भी इस व्यवस्था से कोई समस्या नहीं है लेकिन वह बताते हैं कि जब तोहफें देने की बात आती है तो उनके बीच ईर्ष्या देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि जब मैं एक पत्नी को महंगा और दूसरी को सस्ता गिफ्ट देता हूं तो वे एक-दूसरे से ईर्ष्या करती हैं। आर्थर की एक पत्नी ने तो तलाक लेने का भी मन बना लिया है. उसका कहना है कि वह सिर्फ उसी के लिए अवेलबल हो और किसी के पास न जाए।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
4 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
6 days ago