खुदाई में मिला प्राचीन शिव मंदिर, परशुराम ने बनवाए थे 101 शिवालय, उनमें से एक होने का दावा | Ancient Shiva temple found in excavation

खुदाई में मिला प्राचीन शिव मंदिर, परशुराम ने बनवाए थे 101 शिवालय, उनमें से एक होने का दावा

खुदाई में मिला प्राचीन शिव मंदिर, परशुराम ने बनवाए थे 101 शिवालय, उनमें से एक होने का दावा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: September 15, 2020 11:49 am IST

नेल्लोर। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में नदी के किनारे रेत की खुदाई का काम चल रहा था, तभी अचानक वहां एक ढांचा दिखाई दिया। थोड़ा और खोदने पर आकृति स्पष्ट हुई और वो ढांचा एक प्राचीन मंदिर का दिखाई दिया। दावा किया जा रहा है कि ये ऐतिहासिक शिव मंदिर है।

पढ़ें- संक्रमण से बचने के लिए अब लोगों को दी जाएगी कीड़े मारने की दवा, इस राज्य की स…

 

पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ​ सिंह ने संसद में कहा हर स्थिति में चीन से निपटन…

स्थानीय लोगों का दावा है कि ये मंदिर 200 साल पुराना है। लोगों का मानना है कि भगवान परशुराम ने 101 मंदिर बनवाये थे। उन मंदिरों में से एक का निर्माण पेन्ना नदी के किनारे करवाया गया था।

पढ़ें- कोर्ट ने सुशांत मामले में मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर केंद्र को नोटिस…

ये घटना पेरुमलापाडु गांव के पास पेन्ना नदी की है। खुदाई के दौरान वहां मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखा। इसके बाद अब इस हिस्से के चारों तरफ से मिट्टी निकाले जाने का काम चल रहा है, जिससे मंदिर स्पष्ट रूप से सामने आ सके।