गंजम: Actor killed pig on stage and ate meat, ओडिशा के गंजम जिले में एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ। जब रामायण में राक्षस की भूमिका निभाने वाले 45 वर्षीय रंगमंच कलाकार ने मंच पर एक जिंदा सुअर का पेट फाड़कर उसका मांस खा लिया। इस आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया। इतना ही नहीं सोमवार को विधानसभा में भी इस कार्य की निंदा की गई है।
बता दें कि अभिनेता बिंबाधर गौड़ा के अलावा, 24 नवंबर को हिन्जिली पुलिस थाना क्षेत्र के रालाब गांव में हुए नाटक के आयोजकों में से एक को भी पशुओं के प्रति क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सत्तारूढ़ भाजपा सदस्य बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।