A 23-year-old girl gave birth to a child 48 hours after becoming pregnant

23 साल की लड़की को नहीं लगी प्रेग्नेंसी की भनक, 48 घंटे में ही हो गई डिलीवरी, जानकर दंग रह गए लोग

23 year old girl gave birth to a child: एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की  को थकान महसूस होती है और वह डॉक्टर के पास जाती है, इसी बीच जांच होने के 48 घंटे बाद ही वो एक बच्चे को जन्म दे देती है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 19, 2022/10:28 pm IST

अमेरिका। 23 year old girl gave birth to a child: प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला अपने बच्चे के साथ 9 महीने का सफर तय कती है। इस  महिला का वजन और पेट का साइज बढ़ने लगता है। बता दे कि पेट का साइज बच्चे की ग्रोथ पर निर्भर करता है। जैसे-जैसे बच्चे की ग्रोथ होती है, वैसे-वैसे मां के पेट का आकार भी बढ़ जाता है, लेकिन हाल ही में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की  को थकान महसूस होती है और वह डॉक्टर के पास जाती है, इसी बीच जांच होने के 48 घंटे बाद ही वो एक बच्चे को जन्म दे देती है। सुनने में ये मामला अजीब जरूर लग रहा होगा, कि भला कुछ घंटों में ही प्रेग्नेंसी और फिर बच्चा कैसे संभव है, लेकिन ऐसा सच में हुआ है।

Phone Pay के जरिए की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई युवती तो किया ये हाल

कुछ घंटे पहले ही पता चली प्रेग्नेंसी 

23 year old girl gave birth to a child: दरअसल, यह मामला संयुक्त राज्य अमेरिका का है जहां एक कपल अचानक से शॉक हो गए। इस कपल का बच्चा प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आने के 48 घंटे बाद पैदा हो गया। 23 साल की पेटन स्टोवर अमेरिका की रहने वाली हैं और वह अभी ओमाहा में टीचर हैं। उन्हें कुछ समय से थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी। इन लक्षणों को उन्होंने ड्यूटी के कारण होने वाला तनाव माना और डॉक्टर के पास गईं।

वाइट टॉप में कहर ढाती नजर आईं ये हसीना, दिए ऐसे किलर पोज, तस्वीरें देख मदहोश हुए फैंस

जांच के दौरान डॉक्टर्स ने देखा कि उसके पैरों में सूजन है और अन्य लक्षण भी हैं तो डॉक्टर ने उसकी जांच की। रिपोर्ट में पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। इसके बाद कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर से टेस्ट किया तो पूरी तरह कन्फर्म हो गया कि वह गर्भवती है, लेकिन कुछ घंटों बाद जब स्टोवर की किडनी और लिवर ने सही काम करना बंद किया तो उसे फिर हॉस्पिटल लाया गया और कुछ ही घंटों में उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया।

‘दीये जलाओ पटाखे नहीं..’ की छेड़ी मुहिम, पर्यावरण मंत्री ने दी चेतावनी, उल्लंघन करने पर खानी होगी जेल की हवा

प्रीक्लेम्पसिया के कारण बनी ऐसी स्थिति

23 year old girl gave birth to a child: स्टोवर ने बेटे को जन्म दिया और उसका वजन सिर्फ 4 पाउंड था। बाद में डॉक्टर्स ने खुलासा किया था कि स्टोवर को प्रीक्लेम्पसिया था जो कि प्रेग्नेंसी से जुड़ी एक समस्या है। प्रीक्लेम्पसिया हाई ब्लड प्रेशर संबंधित डिसऑर्डर है जो प्रेग्नेंसी के दौरान हो सकता है। यह प्रेग्नेंसी के 20 हफ्ते बाद शुरू हो सकते हैं। अगर किसी महिला को प्रेग्नेंसी के समय हाई ब्लड प्रेशर होता है तो उन्हें प्रीक्लेम्पसिया का जोखिम अधिक होता है। अगर इस कंडिशन का इलाज ना किया जाए तो मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा भी हो सकता है।

और भी है बड़ी खबरें…