प्रयागराज: 5 lakhs for pregnating rich girls, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विज्ञापन में यह दावा किया गया है कि अमीर लड़कियों को प्रेगनेंट करने पर 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं एक युवक ने इस ऑफर को सच मानकर रुपए पाना तो छोड़िए खुद के हजारों रुपये गंवा दिए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में ठगी की शिकायत की है।
आप भी किराए की कोख या फिर स्पर्म डोनर के जरिए बच्चे पैदा करने की बात को तो सुना ही होगा। न सिर्फ भारत बल्कि कई देशों में भी हेल्दी स्पर्म डोनर की डिमांड बढ़ रही है। कई जगहों पर इसे तो प्रोफेशन के तौर पर लोग अपना चुक हैं और लाखों की कमाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कश्मीर के एक गांव में सामने आया है। वहां विदेशों से महिलाएं गर्भवती होने के लिए आती हैं।
अब एक कंपनी ने पुरुषों को ऑफर दिया है कि अगर वो महिला को प्रेगनेंट कर देते हैं तो उन्हें 5 लाख रुपये मिलेंगे। प्रयागराज इलाके के मऊईमादा के बकराबाद में यह अजीबोगरीब विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि अमीर घर की लड़कियों को गर्भवती करने पर 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
ऐसा विज्ञापन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस विज्ञापन को सच मानते हुए अल्ताफ नाम के एक युवक ने उसमें दिए गए नंबर पर कॉल करके विज्ञापनदाता से संपर्क किया।लेकिन उसे पैसे मिलने के बजाए अपने ही पैसो का चूना लग गया। जिसके बाद साइबर पुलिस थाने में शिकायत की है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर अल्ताफ ने उसी नंबर पर फोन लगाया। कॉल रिसीव करने वाले ने 800 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर जमा करने के लिए कहा। इसके बाद विज्ञापन देने वाले ने जैसे-जैसे कहा, उसने बिना कुछ सोचे-समझे कुल 24,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
विज्ञापन दाता इतने में ही नहीं रुका, उसने अल्ताफ को कॉल करके 3 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। तभी अल्ताफ को समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। वहीं जब अल्ताफ ने ज्यादा पैसे देने से इनकार किया तो उसे अधिकारियों और पुलिस की प्रोफाइल फोटो भेजकर पैसे ट्रांसफर नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी देने लगा। इसके बाद अल्ताफ ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
read more: इजराइल की सेना ने लेबनान में 300 ठिकानों पर हमला किया, 100 लोग मारे गए
read more: अंतरिक्ष स्टेशन से दो रूसी, एक अमेरिकी नागरिक को लेकर कैप्सूल पृथ्वी की ओर रवाना
Follow us on your favorite platform: